कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी के काफिले को मणिपुर पुलिस ने गुरुवार को बिष्णुपुर में रोक दिया है। पुलिस अधिकारियों ने इस बात की जानकारी दी है। पुलिस अधिकारियों ने कहा कि रास्ते में हिंसा की आशंका के चलते काफिले को रोका गया। कांग्रेस पदाधिकारियों ने आगे बढ़ने के वास्ते सुरक्षित रास्ता सुनिश्चित करने के लिए पुलिस और सेना अधिकारियों से बात की। इसके बाद राहुल गांधी वापस इंफाल लौट गए। बता दें कि राहुल मणिपुर के अपने 2 दिवसीय दौरे के लिए गुरुवार को इंफाल पहुंचने के बाद चुराचांदपुर जिले के लिए रवाना हुए थे, जहां उनके हिंसा के कारण विस्थापित हुए लोगों से राहत शिविरों में मिलने का प्लान है।
#WATCH | Manipur: Congress leader Rahul Gandhi's carcade was stopped by the police in Bishnupur.
Rahul Gandhi is now going back to the airport in Imphal, from there he will go to the pre-fixed program by helicopter. pic.twitter.com/Z9XriOY0lN
— ANI (@ANI) June 29, 2023
कांग्रेस ने जताया एतराज
कांग्रेस महासचिव केसी वेणुगोपाल ने न्यूज एंजेंसी को बताया कि राहुल गांधी के काफिले को बिष्णुपुर के पास पुलिस ने रोक दिया है। उन्होंने कहा, मुझे नहीं पता कि पुलिस हमें अनुमति क्यों नहीं दे रही है। राहुल गांधी का यह दौरा प्रभावित लोगों से मुलाकात के लिए ही है। कांग्रेस महासचिव ने आगे कहा कि हमने करीब 20-25 किलोमीटर का सफर तय किया लेकिन कहीं भी सड़क जाम नहीं हुई। राहुल गांधी कार के अंदर बैठे हैं। मुझे नहीं पता कि स्थानीय पुलिस को किसने निर्देश दिया है।
Manipur | Rahul Gandhi's convoy has been stopped by police near Bishnupur. Police say that they are not in a position to allow us. People are standing on both sides of the road to wave to Rahul Gandhi. We are not able to understand why have they stopped us?: Congress General… pic.twitter.com/LqYWhyo5AH
— ANI (@ANI) June 29, 2023
जानें क्या है पूरा प्लान
जानाकरी दे दें कि कांग्रेस नेता राहुल गांधी आज से 2 दिन के लिए मणिपुर के दौरे पर पहुंचे थे। राहुल गांधी ने 29 और 30 जून को मणिपुर में रहने का प्लान बनाया गया था। इसी के तहत गुरुवार आज सुबह दिल्ली से फ्लाइट से मणिपुर के लिए रवाना हुए। यहां वो राहत शिविरों का दौरा और पीड़ितों का हाल जानने वाले थे। इसके अलावा, राहुल मणिपुर की राजधानी इम्फाल और चुराचांदपुर में सिविल सोसायटी के प्रतिनिधियों के साथ बातचीत करने की योजना है। राहुल के प्लान में तुइबोंग की ग्रीनवुड अकादमी और चुराचांदपुर के सरकारी कॉलेज और बाद में कोन्जेंगबाम में सामुदायिक हॉल और मोइरांग कॉलेज भी जाना शामिल है।