नागालैंड में मंगलवार शाम भूस्खलन का रोंगटे खड़े कर देने वाला वीडियो सामने आया. इसमें एक पहाड़ी से गिरे बड़े पत्थरों ने कारों को पूरी तरह कुचल दिया, जिससे 4 लोगों की दर्दनाक मौत हो गई. दीमापुर और कोहिमा के बीच चुमौकेदिमा जिले में एनएच-29 पर भारी बारिश के बीच मंगलवार शाम करीब 5 बजे हुई दुर्घटना में तीन अन्य लोग गंभीर रूप से घायल हो गए.
मीडिया रिपोर्ट से मिली जानकारी मुताबिक एक पत्थर ने कोहिमा की ओर से आ रही दो कारों को पूरी तरह से कुचल दिया. वहीं दूसरा पत्थर उनके आगे खड़ी एक दूसरी कार टकराया, जिससे वह बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई. वहीं इन कारों के पीछे खड़ी एक कार के डैश कैम में यह भयानक हादसा कैद हो गया. अधिकारियों ने बताया कि इस हादसे में कार में सवार 4 लोगों की मौत हो गई.
#WATCH | A massive rock smashed a car leaving two people dead and three seriously injured in Dimapur's Chumoukedima, Nagaland, earlier today
(Viral video confirmed by police) pic.twitter.com/0rVUYZLZFN
— ANI (@ANI) July 4, 2023
भूस्खलन के लिए कुख्यात
वहीं नागालैंड के मुख्यमंत्री नेफियू रियो ने हादसे पर शोक जताते हुए एक ट्वीट किया. इसमें उन्होंने कहा कि जहां दुर्घटना हुई है उस जगह को “पकाला पहाड़” के नाम से जाना जाता है. सीएम ने बताया कि यह इलाका भूस्खलन और चट्टानों के गिरने के लिए कुख्यात है. उन्होंने ट्वीट कर कहा कि मंगलवार शाम करीब 5 बजे दीमापुर और कोहिमा के बीच एनएच-29 पर चट्टानें गिरने से जनहानि हुई है, जिसमें 2 लोगों की मौत हो गई और 3 गंभीर रूप से घायल हो गए है.
Today, rockfall on the National Highway at around 5pm between Dimapur & Kohima caused serious damage including death to 2 persons & serious injury to 3 others. This place has always been known as “pakala pahar”; known for landslides & rockfalls. @nitin_gadkari @AmitShah @PMOIndia
— Neiphiu Rio (@Neiphiu_Rio) July 4, 2023
पीड़ित परिवारों को चार लाख की आर्थिक मदद
सीएम रियो ने कहा कि उनकी सरकार घायलों को इमरजेंसी सेवाएं और आवश्यक चिकित्सा सहायता देने के लिए सभी आवश्यक कदम उठा रही है. वहीं सीएम ने हादसे में मृतकों के परिवारों को 4-4 लाख रुपये की आर्थिक मदद देने का भी ऐलान किया है.
The State Govt. is taking all necessary steps to provide emergency services, grant of ex-gratia for the deceased of Rs 4 lakh each and the necessary medical assistance and help to the injured.
— Neiphiu Rio (@Neiphiu_Rio) July 4, 2023