ओडिशा की भाजपा सरकार ने 30 जुलाई 2024 को भारतीय पुलिस सेवा से एक आईपीएस अधिकारी को सस्पेंड कर दिया। अधिकारी का नाम पंडित राजेश उत्तम राव है। उनके खिलाफ ‘गंभीर कदाचार’ के आरोप में कार्रवाई की गई है। वह ओडिशा में अग्निशमन सेवा एवं होमगार्ड विभाग में पुलिस उप महानिरीक्षक (डीआईजी) के पद पर कार्य कर चुके हैं।
Odisha government suspends IPS officer Pandit Rajesh Uttamrao on the grounds of 'grave misconduct' pic.twitter.com/yXIexqeWTv
— ANI (@ANI) July 30, 2024
आईपीएस के विरुद्ध अनुशासनात्मक कार्रवाई उस घटना के तीन दिन बाद सामने आई जब उन्होंने एक्ट्रा मैरिटल अफेयर के चलते एक महिला के घर में उसके साथ मारपीट की और उसके पति को भी मारा। घटना 27 जुलाई को हुई थी।
रिपोर्ट्स के अनुसार, आईपीएस अधिकारी नशे की हालत में महिला के घर में जबरन घुसे, फिर फर्नीचर में तोड़फोड़ की और उससे शादी करने के लिए उसे बाहर खींचने का प्रयास किया। इस दौरान महिला के पति के साथ भी मारपीट की गई थी।
🚨Breaking News: Odisha Govt takes stern action against IPS officer Pandit Rajesh Uttamrao for grave misconduct. Chief Minister Mohan Charan Majhi suspends the officer after he attempted to forcibly marry a woman inspector and assaulted her husband. #OdishaNews #PoliceMisconduct pic.twitter.com/jer51x02ji
— Omkara (@OmkaraRoots) July 30, 2024
महिला खुद भुवनेश्वर आर्थिक अपराध शाखा (Bhubaneswar Economic Offences Wing a) में पुलिस इंस्पेक्टर है। मारपीट की घटना के बाद बताया गया कि उसके और पंडित राजेश उत्तमराव के बीच 5 साल से संबंध चल रहा था। ये सब तब हुआ जब महिला के साथ आईपीएस अधिकारी खुद भी शादीशुदा हैं और दो बच्चे भी हैं।
मामले की शिकायत मिलने पर पुलिस ने आईपीएस अधिकारी को हिरासत में ले लिया और ओडिशा सरकार ने पुलिस महानिदेशक से ममाले पर गोपनीय रिपोर्ट प्रस्तुत करने को कहा। जब सरकार को यह रिपोर्ट मिली तो उन्होंने पंडित राजेश उत्तमराव को आईपीएस के सदस्य के रूप में गंभीर कदाचार के मामले में तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया और उन्हें निर्देश दिया कि वो बिना अनुमति कटक नहीं छोड़ सकते।