प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने मंगलवार को ओडिशा सरकार की महिला केंद्रित योजना ‘सुभद्रा’ की शुरुआत की। इसके अलावा उन्होंने राज्य में 3,800 करोड़ रुपये से अधिक की लागत वाली रेलवे और राष्ट्रीय राजमार्ग परियोजनाओं का अनावरण किया। प्रधानमंत्री ने राज्य में 2,871 करोड़ रुपये की लागत वाली राष्ट्रीय रेलवे परियोजनाओं का शिलान्यास भी किया। उन्होंने यहां जनता मैदान में एक कार्यक्रम में 1,000 करोड़ रुपये की लागत वाली राष्ट्रीय राजमार्ग परियोजनाओं का भी अनावरण किया।
#WATCH | Bhubaneswar, Odisha: PM Modi lays the foundation stone and dedicates to the nation Railway Projects worth more than Rs. 2800 crores in Bhubaneswar and lays the foundation stone of National Highway Projects worth more than Rs. 1000 crores.
Prime Minister released the 1st… pic.twitter.com/PtEOwwP4Fi
— ANI (@ANI) September 17, 2024
वादे के अनुसार किए जा रहे सभी काम
इस मौके पर पीएम मोदी ने कहा कि हमने चुनाव से पहले जो वादे किए थे, उन्हें तेज गति से पूरा किया जा रहा है। भाजपा सरकार दिन-रात जनता की सेवा के लिए काम कर रही है। आज का यह दिन एक और वजह से भी विशेष है, आज केंद्र की NDA सरकार के 100 दिन भी हो रहे हैं। इस दौरान गरीब, किसान, नौजवान और नारीशक्ति के सशक्तिकरण के लिए बड़े-बड़े फैसले लिए गए हैं। हमने वादे के अनुसार ओडिशा में सत्ता में आने के बाद पुरी के जगन्नाथ मंदिर में रत्न भंडार को खोला। वहीं सुभद्रा योजना को शुरू करने के बाद पीएम मोदी ने कहा कि ओडिशा के विकास के लिए महिला सशक्तिकरण महत्वपूर्ण है।
#WATCH | Bhubaneswar, Odisha: PM Modi hands over the keys of their house to PMAY (Gramin and Urban) beneficiaries. pic.twitter.com/ndI0XCuDUl
— ANI (@ANI) September 17, 2024
क्या है सुभद्रा योजना
बता दें कि सुभद्रा योजना के तहत 21 से 60 साल आयुवर्ग की सभी पात्र लाभार्थियों को 2024-25 से 2028-29 के बीच पांच साल की अवधि में 50,000 रुपये की राशि प्रदान की जाएगी। इसके तहत लाभार्थियों के बैंक खातों में प्रति वर्ष 10,000 रुपये की राशि दो समान किश्तों में भेजी जाएगी। योजना में अभी तक 76 लाख महिलाओं ने पंजीकरण कराया है। कार्यक्रम में सुभद्रा योजना के तहत 25 लाख से अधिक महिला लाभार्थियों के बैंक खातों में 1,250 करोड़ रुपये से अधिक राशि हस्तांतरित की गई।
#WATCH | Bhubaneswar, Odisha: PM Modi launches ‘SUBHADRA’, the flagship Scheme of the Government of Odisha.
It is expected to cover more than 1 crore women. Under the scheme, all eligible beneficiaries between the age of 21-60 years would receive Rs. 50,000 for 5 years. An… pic.twitter.com/A0taqDQ9Vb
— ANI (@ANI) September 17, 2024
गणेश पूजन को लेकर कांग्रेस पर साधा निशाना
पीएम मोदी ने आगे कहा कि सरकार ने देश में 75,000 मेडिकल सीट बढ़ाने का फैसला किया है। प्रधानमंत्री ने अनंत चतुर्दशी के अवसर पर कहा कि गणेश उत्सव देश के लिए केवल आस्था का विषय नहीं है, बल्कि इसने हमारे स्वतंत्रता आंदोलन में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है। उन्होंने कहा कि आज भी समाज में विभाजन चाहने वाले लोगों को गणेश उत्सव से समस्याएं हैं। उन्होंने कहा, ‘‘कांग्रेस और उसके ‘ईकोसिस्टम’ को मेरे गणेश पूजा में भाग लेने से समस्या है।’’ मोदी ने कर्नाटक में गणेश उत्सव के दौरान पथराव और हिंसा की घटनाओं की पृष्ठभूमि में कहा कि राज्य में भगवान गणेश को सलाखों के पीछे रखा गया।
#WATCH | Bhubaneswar, Odisha: PM Modi says, "Ganesh Utsav is being celebrated in the country. Lord Ganpati is being given a farewell. It is also Anant Chaturdashi. Vishwakarma Pooja is also today… I got the opportunity to start the SUBHDRA scheme for my sisters and mothers on… pic.twitter.com/TpjgMGYeLD
— ANI (@ANI) September 17, 2024