ओडिशा के बालासोर में तीन ट्रेनों की भीषण टक्कर (Odisha Train Accident) अब तक 260 लोगों की मौत की खबर आ रही है। वहीं, करीब 1000 लोग घायल हैं। हादसे में दुर्घटनाग्रस्त हुईं ट्रेन की बोगियों में अभी भी लोगों के फँसे होने की आशंका है। हालात को देखते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) घटनास्थल का दौरा करेंगे।
पीएम मोदी हादसे वाली जगह पर जाएँगे और कटक में अस्पताल में भर्ती पीड़ितों से भी मुलाकात करेंगे। हादसे की जानकारी सामने आने के बाद पीएम मोदी ने शनिवार (3 जून 2023) एक उच्चस्तरीय बैठक की। इसमें NDRF के प्रमुख भी शामिल थे।
वहीं, इस घटना की जाँच रेलवे ने शुरू कर दी है। जाँच की जिम्मेदारी दक्षिण-पूर्वी सर्किल के रेलवे सुरक्षा आयुक्त को दी गई है। बता दें कि रेलवे सुरक्षा आयुक्त सिविल एविएशन मिनिस्ट्री के अधीन काम करता है और इस प्रकार के सभी हादसों की जाँच करता है।
इससे पहले रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव घटनास्थल पर पहुँचे थे। उन्होंने हालात का जायजा लिया था। वहीं, ओडिशा से आने वाले केंद्रीय मंत्री धर्मेंद्र प्रधान और बालासोर से बीजेपी सांसद प्रताप सारंगी ने अस्पताल में जाकर घायलों से मुलाकात की और उनका हालचाल पूछा।
पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी भी बालासोर के लिए रवाना हो गई हैं। वहीं, तमिलनाडु के मंत्री उदयनिधि और शिव शंकर, अनबिल महेश घटनास्थल का दौरा करने के लिए रवाना हुए हैं। उन्होंने कहा कि तमिलनाडु में भी स्वास्थ्य सेवाओं को तैयार रखा गया है, ताकि हादसे में प्रभावित लोगों का इलाज किया जा सके।