पंजाब से एक अनोखा मामला सामने आया है जिसमें एक लड़की ने दूसरी लड़की के साथ ही शादी रचाई. अब दोनों लड़कियों को उनके घर वालों से जान का खतरा है जिसके बाद उन्होंने हाई कोर्ट का दरवाजा खटखटाया है. मामला मोहाली के खरड़ का बताया जा रहा है. फिलहाल हाई कोर्ट ने दोनों लड़कियों को सुरक्षा देने का आदेश पुलिस विभाग को दिया है. बता दें कि कुछ दिन पहले ही दोनों लड़कियों ने शादी की थी.
जानकारी के मुताबिक दो लड़कियों के बीच प्यार जब परवान चढ़ा तो उन्होंने शादी करने का प्लान बनाया. लेकिन, उनके परिजन इस रिश्ते से खफा थे. दोनों लड़कियों ने परिजनों की मर्जी के खिलाफ जाकर शादी कर ली है. बताया जा रहा है कि दोनों ने मोहाली के खरड़ में स्थित दुरुद्वार में शादी की थी. उन्होंने इसी महीने में 18 अक्टूबर को शादी रचाई थी. परिजनों के खिलाफ दोनों लड़कियों के इस कदम से उनके परिजन ही दुश्मन बन गए हैं.
दोनों लड़कियों को शादी के बाद फिलहाल जान का खतरा बना हुआ है. इसी बात से घबरा कर उन्होंने पहले जालंधर एसएसपी से सुरक्षा की अपील की थी. दोनों लड़कियों के अनुसार पुलिस ने उनकी इस अपील पर कोई कार्रवाई नहीं की. जिसके बाद दोनों लड़िकयां चंडीगढ़ में हरियाणा-पंजाब हाई कोर्ट पहुंच गई. यहां पर जाकर उन्होंने हाई कोर्ट से सुरक्षा की गुहार लगाई है. सुनवाई के दौरान हाई कोर्ट ने पुलिस विभाग से लड़कियों को सुरक्षा देने की बात कही है
हाई कोर्ट ने पुलिस विभाग को लड़कियों की आपील पर गंभीरता के साथ उचित एक्शन लेने की बात कही है. हालांकि हाई कोर्ट ने अपने आदेश में इस बात को भी स्पष्ट किया है कि अगर याचिकाकर्ता के खिलाफ कोई कानूनी कार्रवाई की जाती है, तो हाई कोर्ट का यह आदेश उसमें कोई बाधा नहीं बनेगा.