अमेरिका से निर्वासित किए गए करीब 200 भारतीयों को लेकर एक अमेरिकी सैन्य विमान सी-17 बुधवार दोपहर बाद श्री गुरु रामदास जी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर उतरने की संभावना है। इनमें अधिकतर पंजाब और पड़ोसी राज्यों के अवैध अप्रवासी शामिल हैं, जिन्हें अमेरिका की नई कड़ी प्रवासन नीतियों के तहत वापस भेजा जा रहा है।
पंजाब सरकार की प्रतिक्रिया
पंजाब के डीजीपी गौरव यादव ने बताया कि राज्य सरकार इन प्रवासियों की सहायता के लिए हवाई अड्डे पर विशेष काउंटर स्थापित करेगी। वहीं, पंजाब के एनआरआई मामलों के मंत्री कुलदीप सिंह धालीवाल ने अमेरिका सरकार के इस फैसले पर निराशा व्यक्त की और कहा कि इन लोगों को निर्वासित करने के बजाय स्थायी निवास प्रदान किया जाना चाहिए था, क्योंकि उन्होंने अमेरिका की अर्थव्यवस्था में योगदान दिया है।
अवैध प्रवासन पर चेतावनी
धालीवाल ने पंजाबियों से अवैध तरीकों से विदेश जाने से बचने की अपील की और कानूनी मार्ग अपनाने, शिक्षा और कौशल विकास पर ध्यान देने का आग्रह किया। उन्होंने कहा कि वे विदेश मंत्री एस. जयशंकर से मिलकर अमेरिका में रह रहे पंजाबियों की चिंताओं और हितों पर चर्चा करेंगे।
अमेरिका में सख्त प्रवासन नीतियां
पिछले कुछ महीनों में अमेरिका ने अवैध प्रवासियों के खिलाफ अपनी नीति कड़ी कर दी है। खासकर, डोनाल्ड ट्रंप के राष्ट्रपति बनने के बाद कानून प्रवर्तन एजेंसियों ने सख्त कार्रवाई शुरू की है। कई पंजाबी, जो ‘डंकी रूट’ या अन्य अवैध तरीकों से अमेरिका में दाखिल हुए थे, अब निर्वासन का सामना कर रहे हैं।
करीब 18 हजार के करीब भारतीयों को वापस भेजेगा अमेरिका
बताया जा रहा है कि अमेरिका अपने यहां रह रहे करीब 18 हजार अवैध प्रवासी भारतीयों को भारत भेजने की तैयारी में हैं. बीते दिनों राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के शपथ ग्रहण के दौरान जब विदेश मंत्री एस जयशंकर वाशिंगटन पहुंचे थे तो उस दौरान अमेरिका के विदेश मंत्री मार्को रूबियो ने उन्हें अवैध प्रवासी भारतीयों की सूचना दी थी. कहा जा रहा है कि अमेरिकी सरकार के पास ऐसे 20, 427 भारतीयों की सूची तैयार है. इनमें से 17, 940 भारतीयों के पते आदि का सत्यापन हो चुका है. जिन्हें फिलहाल भेजा जा रहा है.
टोटल 104 लोग आ रहे हैं वापस- सूत्र
सूत्रों के मुताबिक- वापस आने वाले अवैध प्रवासियों में जिसमें गुजरात के 33, पंजाब 30, यूपी 3, हरियाणा 33, चंडीगढ़ 2, महाराष्ट्र 3 लोग शामिल हैं. टोटल 104 लोग वापस आ रहे हैं.
जेलों में डाले जाने की जगह वापस भेजे जा रहे हैं पंजाबी
एनआरआई मंत्री कुलदीप सिंह ने अमेरिका द्वारा अवैध प्रवासी भारतीय को वापस भारत भेजने को लेकर अपनी प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने कहा कि अमेरिका पंजाबियों को वहां की जेल में डालने की जगह पर वापस भारत भेज रहा है. पंजाबियों को इस तरह से डिपोर्ट करने का मुद्दा केंद्र सरकार को गंभीरता से लेना होगा. सिंह ने कहा कि जिन लोगों को वापस भेजा जा रहा है उनमें से कई ऐसे हैं जिन्होंने अमेरिका जाने के लिए लोग 25 से 30 लाख रुपये का कर्ज लिया हुआ है. अब जब वो वापस भेजे जा रहे हैं तो कम से कम इनका ब्याज माफ किया जाना चाहिए.