लुधियाना में चिट्टे (हेरोइन) के नशे की आदी एक युवती का वीडियो वायरल मामले में नया मोड़ आ गया है। पुलिस का कहना है कि वीडियो में लड़की जो भी कह रही है। वह सब फर्जी है। उसे एक पत्रकार ने दो हजार रुपए और नशे का लालच देकर यह बुलवाया है। वीडियो में लड़की ने कहा था कि मेरे साथ जो मर्जी कर लो, लेकिन मुझे चिट्टा दे दो। उसने बताया था कि वह बीकॉम तक की पढ़ाई की है। उसके बॉयफ्रेंड ने नशे की लत लगाई है।
पुलिस ने बताया कि लड़की का वीडियो सामने आने के बाद पुलिस कमिश्नर मनदीप सिद्धू के निर्देश पर उस लड़की का पता लगाया गया। उसे इलाज के लिए कपूरथला रेफर किया गया है, जहां वह भर्ती है। जांच में पता चला है कि उस लड़की को एक पत्रकार ने दो हजार रुपए और नशा देने का लालच दिया। उसके बाद अपनी स्क्रिप्ट लड़की से इंटरव्यू में जानबूझकर बुलवाया गया है। अब पुलिस उस पत्रकार की तलाश कर रही है, ताकि यह पता लगाया जा सके कि उसने यह किस मकसद से किया है।
बता दें कि सोशल मीडिया पर पिछले 4-5 दिन से एक लड़की का इंटरव्यू वायरल हो रहा है। जिसमें वह कह रही है कि वह चिट्टे का नशा करने की आदी है। इसके लिए वह किसी भी हद तक जा सकती है। उसने कहा कि वह चिट्टा पीरूबंदा से खरीदती है। उसने कहा कि मैं पीरूबंदा के पार्क में नशे की तलब लगने के कारण आई हूं। मैं पीरूबंदा मोहल्ले से चिट्टा खरीदती हूं। मोहल्ले में ही लड़के गलियों में घूमकर चिट्टा बेचते हैं। लड़की यह भी कह रही है कि चिट्टे की तलब लगती है तो अपना जिस्म तक बेचने को मजबूर हो जाती हूं। मुझे लगता है कि कोई भी व्यक्ति मुझसे जो मर्जी कर ले, लेकिन उसे चिट्टा दिला दे। उसने बताया था कि वह पहले बैंक में नौकरी करती थी। उसी दौरान उसके बॉयफ्रेंड ने उसे चिट्टे के नशे में धकेल दिया।
लड़की ने यह भी बताया था कि नशे के चक्कर में वह लूट की शिकार हो चुकी है। दो दिन पहले उसे बाइक सवार दो युवक अपने साथ ले गए। उसे पवेलियन रोड, रोज गार्डन रोड, घुमार मंडी से नहर वाली सड़क पर ले गए। फिर उसके साथ लूट करने लगे तो उसने चलती बाइक से छलांग लगी दी। इस कारण उसको कई चोटें भी लगी हैं।