भारत और पाकिस्तान के बीच सीमा पर गोलीबारी जारी है। बुधवार को भारतीय सेना ने पाकिस्तान में छिपे 9 आतंकी ठिकानों पर मिसाइल से हमला किया था। इस हमले में 100 से अधिक आतंकवादी मारे गए, जिसमें आतंकवादी मसूद अजहर के परिवार के भी कई सदस्य और करीबी शामिल थे। इस दौरान भारतीय सेना ने कई मिसाइल दागे, जिसके बाद से पाकिस्तान में अफरा-तफरी मच गई।
1. भारतीय सेना की जवाबी कार्रवाई:
भारत द्वारा पाकिस्तान में आतंकी ठिकानों पर मिसाइल हमला करना यह दिखाता है कि भारतीय सुरक्षा बल किसी भी खतरे के प्रति नरम रुख अपनाने को तैयार नहीं हैं। मसूद अजहर जैसे आतंकियों से जुड़े ठिकानों को निशाना बनाना एक रणनीतिक और सख्त संदेश देता है।
2. पाकिस्तान की जवाबी गोलीबारी और गुरुद्वारे पर हमला:
यदि पाकिस्तान द्वारा गुरुद्वारा श्री गुरु सिंह सभा पर हमला किया गया है, तो यह न केवल सैन्य मानकों के खिलाफ है, बल्कि धार्मिक और मानवीय मूल्यों का भी उल्लंघन है। धार्मिक स्थलों पर हमला एक कायराना हरकत मानी जाती है।
3. मनजिंदर सिंह सिरसा की प्रतिक्रिया:
दिल्ली के मंत्री मनजिंदर सिंह सिरसा का बयान स्पष्ट रूप से आक्रोश और दुख को दर्शाता है। उनका यह कहना कि “भारत सरकार इस दुष्ट कृत्य का बदला लेगी”, यह संकेत देता है कि आने वाले समय में भारत और सख्त कदम उठा सकता है।
4. सिख समुदाय की प्रतिक्रिया:
पुंछ में 25 हजार सिखों का पाकिस्तान के सामने डटे रहना, साहस और आत्मबल का परिचायक है। यह भारत की सामाजिक एकता और धर्मनिरपेक्षता को भी दर्शाता है कि हर धर्म का व्यक्ति देश की रक्षा के लिए एकजुट है।
#WATCH | Delhi Minister Manjinder Singh Sirsa says, "I strongly condemn Pakistan attacking Gurdwara Sri Guru Singh Sabha Poonch with missiles… Pakistan is such a coward that it is attacking our civilians. When I spoke to the chief of the Gurudwara, he said that each one of them… pic.twitter.com/21GTD5KeiN
— ANI (@ANI) May 8, 2025
सिरसा बोले- भारत और पाकिस्तान की सेना की कोई तुलना नहीं
मनजिंदर सिंह सिरसा ने कहा, “जम्मू में सिविलियनों को, गुरुद्वारे को निशाना बनाया जा रहा है। ये कमीने लोग हैं। आज सुबह 7 बजे गुरुद्वारे पर हमला किया गया और बेकसूर सिखों को पाकिस्तानी सेना द्वारा मारा जा रहा है। मगर वहां 25 हजार सिख हैं जो डटकर पाकिस्तान के सामने खड़े हैं। जो बेकसूर लोग मारे गए हैं, प्रधानमंत्री इसका बदला जरूर लेंगे। ये वैसा ही है जैसा बेकसूर पर्यटकों को 22 अप्रैल को पहलगाम में मारा गया था। भारत के आर्मी और पाकिस्तान के आर्मी की कोई तुलना नहीं की जा सकती है।” ऑल पार्टी मीटिंग को लेकर उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी गली मोहल्ले की राजनीति से भी परे चली गई है। कांग्रेस घटिया राजनीति पर उतर आई है।