खालिस्तानी-गैंगस्टर गठजोड़ का खात्मा करने के लिए लिए राष्ट्रीय जाँच एजेंसी (NIA) ने कमर कस ली है। इसी कड़ी में वो बांबिया, लॉरेंस और अर्श डल्ला से जुड़े तीन केसों में छह राज्यों में 51 जगहों पर बड़ी छापेमारी कर रही है। इसके तहत पंजाब, हरियाणा, दिल्ली-एनसीआर और राजस्थान की कई लोकेशन पर जाँच एजेंसी की छापेमारी जारी है। पंजाब में 30, राजस्थान में 13, हरियाणा में 4, उत्तराखंड में 2 और दिल्ली और उत्तर प्रदेश में 1-1 जगह पर बुधवार (27 सितंबर, 2023) को भी छापेमारी जारी है।
#WATCH | NIA raids underway in Punjab's Moga
National Investigation Agency (NIA) is conducting raids across 6 states in 3 cases in 51 locations belonging to associates of Lawrence Bambiha and Arsh Dalla gangs: NIA pic.twitter.com/LFuiqdiufR
— ANI (@ANI) September 27, 2023
रिपोर्ट में सूत्रों के मुताबिक, खालिस्तान से संबंध रखने वाले हवाला ऑपरेटरों और गैंगस्टरों के लॉजिस्टिक सुविधाएँ उपलब्ध कराने वालों को पकड़ने के लिए ये छापेमारी की जा रही है। एनआईए ने बीते हफ्ते ही आतंकी गैंगस्टर नेक्सस को नेस्तानाबूद करने के लिए की 43 मोस्ट वांटेड की लिस्ट जारी की थी।
जारी है एनआईए की छापेमारी
बुधवार को भी एनआईए की एक टीम राजस्थान के श्री गंगानगर जिले के सूरतगढ़ और राजियासर में छापेमारी कर रही है। सूरतगढ़ में एक छात्र नेता के आवास पर छापेमारी चल रही है। पंजाब के मोगा और भटिंडा तो उत्तराखंड के देहरादून और बाजपुर में भी छापेमारी जारी है।
एनआईए ने 43 वांटेड की लिस्ट के जारी होने के कुछ दिन बाद ही ब्रिटेन, अमेरिका, कनाडा, दुबई, पाकिस्तान और अन्य देशों में रहने वाले 19 भगोड़े खालिस्तानी आतंकवादियों की ये सूची जारी की। इनकी संपत्ति जब्त होने की कार्रवाई की जा रही है।
रिपोर्ट्स के मुताबिक, इन 19 भगोड़ों के खिलाफ आतंक विरोधी कानून UAPA के तहत कार्रवाई की जाएगी। इन पर विदेश से भारत विरोधी प्रोपेगेंडा चलाने का आरोप लगाया गया है।
इसी कड़ी में 23 सितंबर को कनाडा में रहने वाले एनआईए ने प्रतिबंधित खालिस्तान समर्थक समूह सिख फॉर जस्टिस (एसएफजे) के सदस्य खालिस्तानी आतंकवादी गुरपतवंत सिंह पन्नू की चंडीगढ़ और अमृतसर की संपत्तियों को जब्त कर लिया गया था।
#WATCH | A team of NIA is conducting raids in Suratgarh and Rajiyasar in Sri Ganganagar district of Rajasthan
In Suratgarh, the raid is underway at the residence of a student leader.
The National Investigation Agency (NIA) is conducting searches at 51 locations across the… pic.twitter.com/KRHu60YxOH
— ANI (@ANI) September 27, 2023
एनआईए ने रखा 10 लाख का इनाम
एनआईए ने आतंकवादी हरविंदर सिंह संधू उर्फ रिंदा और लखबीर सिंह संधू उर्फ लांडा की गिरफ्तारी के लिए सूचना देने वाले को 10-10 लाख रुपए का इनाम देने का ऐलान किया है। वह कथित तौर पर प्रतिबंधित संगठन बब्बर खालसा इंटरनेशनल (बीकेआई) से जुड़ा हुआ है। उस पर भारत में आतंकवादी गतिविधियों को बढ़ावा देने का आरोप है।