बैसाखी के मौके पर शिरोमणि अकाली दल ने लोकसभा चुनाव के लिए अपने पंजाब के 7 उम्मीदवारों के नाम का ऐलान किया. पंजाब के पूर्व कैबिनेट मंत्री और शिरोमणि अकाली दल के सीनियर वाइस प्रेसिडेंट दलजीत सिंह चीमा को गुरदासपुर से चुनाव मैदान में उतारा गया. श्री आनंदपुर साहिब से पूर्व सांसद प्रेम सिंह चंदू माजरा को चुनाव मैदान में उतारा गया.
पटियाला से शिरोमणि अकाली दल के हिंदू चेहरे एन के शर्मा, अमृतसर से पूर्व मंत्री अनिल जोशी, फतेहगढ़ साहिब से विक्रमजीत सिंह खालसा, फरीदकोट से राजविंदर सिंह और संगरूर से इकबाल सिंह झुंडा को चुनाव मैदान में उतारा गया.
शिरोमणि अकाली दल ने जारी की उम्मीदवारों की पहली लिस्ट
SAD President S Sukhbir Singh Badal announced a list of 7 senior leaders of party as candidates for the Parliament Elections 2024. Choosing the historic & pious occasion of ‘Khalsa Sirjana Divas’ as the most suited day to sound the poll bugle, he released the first list of…
— Dr Daljit S Cheema (@drcheemasad) April 13, 2024
शिरोमणि अकाली दल के अध्यक्ष एस सुखबीर सिंह बादल ने लोकसभा चुनाव 2024 के लिए सात उम्मीदवारों क नामों का ऐलान किया. अकाली दल की ओर से उम्मीदवारों की यह पहली सूची जारी की गई.
ढींडसा परिवार को संगरूर से टिकट नहीं मिला
इस बार संगरूर सीट पर सबकी नजरें होंगी. शिरोमणि अकाली दल ने संगरूर सीट पर राजनीतिक दिग्गजों को चौंका दिया है क्योंकि ऐसी संभावना जताई जा रही थी कि टकसाली नेता सुखदेव ढींढसा के बेटे परमिंदर ढींढसा को इस सीट से उम्मीदवार बनाया जाएगा, लेकिन अब ऐसा नहीं हुआ. संगरूर से इकबाल सिंह झुंडा को इस सीट से उम्मीदवार बनाया गया है. अब देखना होगा कि ढींडसा परिवार की इस पर क्या प्रतिक्रिया होती है.
5 सिख और 2 हिंदू चेहरों पर दांव
शिरोमणि अकाली दल ने उम्मीदवारों के नाम के ऐलान में जातीय समीकरण पर विशेष ध्यान रखा है. इस बार अकाली दल ने 2 हिंदू चेहरों को मैदान में उतारा है. सूत्रों का कहना है कि अगली सूची में जालंधर से किसी हिंदू चेहरे को ही उम्मीदवार बनाया जा सकता है.
आनंदपुर साहिब से चंदू माजरा को टिकट
शिरोमणि अकाली दल प्रो. प्रेम सिंह चंदू माजरा पर भरोसा जताया है. चंदू माजरा इस सीट से लोकसभा सदस्य भी रह चुके हैं. हालांकि, 2019 के लोकसभा चुनाव के दौरान उन्हें कांग्रेस उम्मीदवार मनीष तिवारी के हाथों हार का सामना करना पड़ा था. लेकिन एक बार फिर शिरोमणि अकाली दल ने उन्हें चुनावी मैदान में उतारा है. बता दें कि पंजाब की 13 लोकसभा सीटों पर एक जून को मतदान होंगे. पंजाब में अंतिम चरण में मतदान होगा.