राजस्थान के उदयपुर में दो छात्रों के विवाद के बाद हिंसा भड़क उठी थी. इस हिंसा ने देखते ही देखते विकराल रूप ले लिया और शहर में कई जगहों पर तोड़-फोड़ और आगजनी की घटनाएं हुईं. पुलिस को शहर में फिर से शांति बहाल करने के लिए 1500 पुलिस जवान तैनात करने पड़े. पूरे मामले के बाद शनिवार को आरोपी छात्र के ऊपर प्रशासन ने कार्रवाई की है. नाबालिग आरोपी के घर पर बुलडोजर चलाया गया है. फिलहाल शहर में चप्पे-चप्पे पर पुलिस तैनात है और सभी गतिविधियों पर नजर रखी जा रही है.
आरोपी नाबालिग छात्र के ऊपर शनिवार को प्रशासन ने बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया है. नगर निगम की टीम भारी पुलिस फोर्स के साथ आरोपी नाबालिग के घर पहुंची टीम ने आरोपी के घर के अंदर का सारा सामान बाहर निकाल दिया. नगर निगम और वन विभाग ने पहले ही नोटिस दे दिया था. इसके बाद मकान को ध्वस्त कर दिया गया.
Rajasthan: A Bulldozer action was carried out at the residence of the accused in the Udaipur child attack case. pic.twitter.com/JybgplY0bD
— IANS (@ians_india) August 17, 2024
जिस मकान को तोड़ा गया है वहां पर आरोपी और उसका परिवार रहता है. हालांकि यह मकान उसका नहीं है. यह किराए का मकान है. ये मकान आरोपी नाबालिग के मामा का बताया जा रहा है. मोहल्ले में कुछ लोगों ने मकान तोड़ने का विरोध भी किया. इसके बावजूद महज 20 मिनट में मकान को जमींदोज कर दिया गया.
कहां से शुरू हुआ मामला
उदयपुर में शुक्रवार को हुआ बवाल सूरजपोल थाना क्षेत्र के एक सरकारी स्कूल से शुरू हुआ जहां पर दो समुदाय के छात्र आपस में भिड़ गए. इनमें से एक छात्र ने दूसरे को चाकू मार दिया. चाकू लगने से छात्र गंभीर रूप से घायल हो गया जिसे इलाज के लिए हॉस्पिटल में भर्ती किया गया है. इसके बाद हिंदू संगठनों को इस घटना के बारे में पता चला और हिंसा भड़क गई. पूरे मामले में पुलिस ने आरोपी नाबालिग को बाल सुधार गृह भेजा है और उसके पिता को भी गिरफ्तार किया गया है.