राजस्थान की 199 विधानसभा सीटों पर चुनाव के परिणाम आने लगे हैं। शुरुआती रुझानों के मुताबिक यहां भाजपा 100, कांग्रेस 81 और अन्य 18 सीटों पर जीत दर्ज कर सकती हैं। यहां से कांग्रेस ने गौरव वल्लभ, भाजपा ने ताराचंद जैन, भारत आदिवासी पार्टी ने तुलसीराम गामेटी, आप ने मनोज लबाना, बहुजन समाज पार्टी ने राजकुमार यादव को चुनावी मैदान में उतारा है। बता दें कि इस सीट पर 4 उम्मीदवर निर्दलीय हैं। वहीं कुल 11 उम्मीदवार चुनावी मैदान में हैं। बता दें कि यहां से कांग्रेस पार्टी के उम्मीदवार गौरव वल्लभ आगे चल रहे हैं। गौरव वल्लभ को 16380 वोट मिले हैं। वहीं भाजपा उम्मीदवार ताराचंद जैन 2370 वोटों से आगे चल रहे हैं।
राजस्थान में किसकी होगी सरकार
राजस्थान विधानसभा चुनाव के मद्देनजर सुबह 8 बजे पहले पोस्टल बैलेट के वोटों की गिनती की गई और इसके बाद अब ईवीएम मशीनों के वोटों की काउंटिंग जारी है। प्रदेश में इस बार कुल 75.45 प्रतिशत मतदान हुआ है। 199 विधानसभा क्षेत्रों के लिए 36 मतगणना केंद्र बनाए गए हैं जिसमें 1121 एआरओ की ड्यूटी लगाई गई है। राजस्थान में बीजेपी और कांग्रेस के बीच पहले कड़ा मुकाबला देखने को मिल रहा था, लेकिन अब भाजपा का पलड़ा भारी हो गया है। सभी उम्मीदवार अपनी जीत का दावा कर रहे हैं।
निर्दलीय उम्मीदवारों का जलवा
बता दें कि राजस्थान में 6 निर्दलीय उम्मीदवार चर्चा का कारण बने हुए हैं। यहां शिव विधानसभा सीट से रविंद्र सिंह भाटी चुनाव में आगे चल रहे हैं। वहीं लोकसभा सांसद व केंद्रीय मंत्री राज्यवर्धन सिंह राठौड़ की बात करें तो वो 9 हजार वोटों से पीछे चल रहे हैं। बता दें कि राज्यवर्धन सिंह राठौड़ झोटवाड़ा सीट से चुनाव लड़ रहे हैं। वहीं तिजारा विधानसभा सीट की बात करें तो यहां बाबा बालकनाथ 7 हजार से अधिक वोटों से आगे चल रहे हैं। सवाई माधोपुर से भाजपा सांसद किरोड़ी लाल मीणा आगे चल रहे हैं।