राजस्थान के सीकर जिले में एक नाबालिग लड़की का शव रविवार (24 सितंबर 2023) को कुएँ से बरामद किया गया। परिजनों का आरोप है कि गैंगरेप के बाद हत्या की गई। 15 वर्षीया मृतका कक्षा 10 की छात्रा थी।
इस मामले में गाँव के ही तीन युवकों को आरोपित किया गया है। मीडिया रिपोर्टों में इनकी पहचान उजागर नहीं की गई है। राजस्थान पत्रिका ने अपनी रिपोर्ट में इन्हें समुदाय विशेष के युवक बताया है। तीनों आरोपितों को पुलिस ने हिरासत में ले लिया है।
दावा किया जा रहा है कि शव मिलने से पहले आरोपितों ने नाबालिग के घर में घुसकर धमकी दी थी। पीड़िता के परिजनों को नौकरी और 10 लाख रुपए देने तथा आरोपितों के घरों पर बुलडोजर कार्रवाई की माँग को लेकर स्थानीय निवासियों ने धरना भी दिया है। पुलिस मामले की जाँच कर रही है।
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक घटना सीकर के रामगढ़ बाजार की है। यहाँ मूल रूप से चूरू जिले की रहने वाली 15 वर्षीया लड़की अपनी ननिहाल में रह कर पढ़ाई कर रही। परिजनों के मुताबिक शनिवार की रात लगभग 1 बजे उनके घर में आरोपित युवक घुस गए थे। कुछ देर बाद 15 वर्षीया लड़की भी घर से गायब मिली। परिजनों ने उसकी काफी तलाश की लेकिन पता नहीं चला।
आखिरकार नाबालिग के ननिहाल वालों ने पुलिस में शिकायत दर्ज करवाई। पुलिस ने गुमशुदगी में रिपोर्ट दर्ज कर पीड़िता की तलाश शुरू कर दी। CCTV और और सर्विलांस फुटेज से लड़की के गाँव से बाहर न जाने की जानकारी सामने आई। खोजबीन के दौरान गाँव के ही एक कुएँ से लड़की का शव बरामद हुआ। पुलिस ने शव को कस्टडी में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पीड़िता के परिवार वालों ने रात में धमकाने आए आरोपितों के खिलाफ गैंगरेप और हत्या का आरोप लगाया है।
राजस्थान के रामगढ़ शेखावाटी में तीन दरिंदों ने रात 15 साल की एक बेटी के साथ गैंगरेप कर,उसकी हत्या कर कुएँ में फेंक दिया !! pic.twitter.com/nG5FAW2rTu
— Yogita Bhayana योगिता भयाना (@yogitabhayana) September 24, 2023
घटना की जानकारी होते ही रामगढ़ के स्थानीय निवासियों ने आरोपितों पर कार्रवाई के लिए धरना शुरू कर दिया। धरना दे रहे लोगों ने गहलोत सरकार पर कार्रवाई में ढिलाई का आरोप लगाया। उन्होंने राजस्थान के मुख्यमंत्री को अपराधियों से निबटने के लिए योगी आदित्यनाथ से सीखने की सलाह दी। प्रशासनिक अधिकारियो को दिए गए ज्ञापन में प्रदर्शनकारियों ने आरोपितों के घर पर बुलडोजर चलाने के साथ पीड़िता के परिजनों को नौकरी और मुआवजे की माँग की है। साथ ही प्रशासन को जल्द कार्रवाई न करने पर आंदोलन की चेतावनी दी गई है।
मिली जानकारी के मुताबिक आरोपितों को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है। डॉक्टरों के पैनल बोर्ड से मृतका का पोस्टमार्टम करवाया गया है। पुलिस का कहना है कि जाँच और पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद जो तथ्य सामने आएँगे उनके आधार पर नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी।