गृह मंत्रालय ने शनिवार (9 सितम्बर, 2023) को एक बयान जारी कर राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के उस दावे को ख़ारिज कर दिया कि उनके हेलीकॉप्टर को उड़ान की अनुमति देने से इनकार कर दिया गया था। दरअसल, राजस्थान के सीएम अशोक गहलोत ने दावा किया था कि उन्हें दिल्ली में लैंडिंग की इजाजत नहीं दी गई। वहीं, छत्तीसगढ़ के सीएम भूपेश बघेल ने कहा था कि हम जी-20 के डिनर में कैसे जा सकते हैं, जब सरकार ने दिल्ली को तो नो फ्लाइंग जोन घोषित कर दिया है।
जी-20 में कॉन्ग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे को न बुलाने पर जहाँ विपक्ष मोदी सरकार पर हमलावर है, वहीं अब शिखर सम्मेलन के डिनर को लेकर भी सियासत शुरू हो गई। राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत और छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के बयानों के बाद गृह मंत्रालय का जवाब आया है।
गृह मंत्रालय ने इस मामले में सोशल मीडिया X पर पोस्ट किया, “मीडिया रिपोर्ट में, राजस्थान के मुख्यमंत्री ने गृह मंत्रालय द्वारा उनकी हेलीकॉप्टर को उड़ान के लिए मंजूरी देने से इनकार करने का दावा किया है। सीकर सहित उड़ान अनुमति के लिए राजस्थान के मुख्यमंत्री की ओर से चार अनुरोध प्राप्त हुए थे, और सभी को गृह मंत्रालय द्वारा मंजूरी दे दी गई थी।”
No request from CM Rajasthan has been denied. While all scheduled flights of commercial Aircrafts and movement of Governors and State Chief Ministers on their State aircrafts are allowed, private chartered flights require specific MHA approval. (2/2)
— Spokesperson, Ministry of Home Affairs (@PIBHomeAffairs) September 9, 2023
मंत्रालय ने आगे कहा, “सीएम राजस्थान के किसी भी अनुरोध को अस्वीकार नहीं किया गया है। जबकि वाणिज्यिक विमानों की सभी निर्धारित उड़ानों और राज्यपालों और राज्य के मुख्यमंत्रियों की उनके राज्य के विमानों पर आवाजाही की पहले से ही अनुमति है, वहीं निजी चार्टर्ड उड़ानों को एमएचए अनुमति लेनी है।”
मंत्रालय ने दोनों सीएम के दावे को खारिज कर दिया है। गृह मंत्रालय ने स्पष्ट किया है कि जी-20 समिट को लेकर हवाई सुरक्षा बढ़ाई गई है और चौकसी में इजाफा किया गया है। लेकिन, किसी भी राज्यपाल या मुख्यमंत्री के विमान की आवाजाही पर रोक नहीं लगाई गई है। किसी भी सीएम के विमान की लैंडिंग पर कोई रोक नहीं लगाई गई है।
शुक्रवार (8 सितम्बर, 2023) को, राजस्थान के सीएम अशोक गहलोत ने गृह मंत्रालय पर अनुमति न देने का आरोप लगते हुए सोशल मीडिया X पर पोस्ट किया, “आज बाबा श्री खिंवाड़ादास जी महाराज की पुण्य तिथि के स्मरणीय कार्यक्रम के तहत सीकर में सांगलिया पीठ का दौरा तय था। हालाँकि, जी-20 बैठक के चलते भारत सरकार के गृह मंत्रालय ने मुझे हेलीकॉप्टर द्वारा उदयपुर से सीकर की यात्रा करने की अनुमति नहीं दी। इसलिए मुझे यह घोषणा करते हुए खेद है कि मैं आज सांगलिया पीठ तक पहुँचने में असमर्थ हूँ।”
आज बाबा श्री खींवादास जी महाराज की पुण्यतिथि के कार्यक्रम में सांगलिया पीठ, सीकर जाने का कार्यक्रम था परन्तु जी-20 की बैठक के कारण गृह मंत्रालय, भारत सरकार ने एयरस्पेस में उदयपुर से सीकर हेलिकॉप्टर से जाने की अनुमति नहीं दी जिसके कारण आज सांगलिया पीठ नहीं पहुंच पा रहा हूं।…
— Ashok Gehlot (@ashokgehlot51) September 8, 2023
उन्होंने आगे कहा, “मैंने सांगलिया पीठ के पीठाधीश्वर श्री ओम दास महाराज से फोन पर बात की है और उन्हें स्थिति से अवगत कराया है। मैं जल्द ही आशीर्वाद लेने के लिए सांगलिया पीठ जाने की योजना बना रहा हूँ।”