मणिपुर का मामला अभी ठंडा भी नहीं पड़ा था कि राजस्थान से एक रूह कंपा देने वाली वारदात सामने आई है। यहां एक आदिवासी महिला को उसके ससुराल वालों ने सरेआम निर्वस्त्र कर पूरे गांव में घुमाया है। इसका एक वीडियो सोशल मीडिया पर भी वायरल हो रहा है। इस गंभीर मामले को लेकर भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने X (पूर्व में ट्विटर) पर एक ट्वीट कर राज्य सरकार को घेरा।
नड्डा ने मुख्यमंत्री अशोक गहलोत पर निशाना साधते हुए कहा कि ‘वह अपना बचा हुआ समय दिल्ली में एक राजवंश को खुश करने में व्यतीत कर रहे है। इसके कोई दो राय नहीं है कि राज्य में महिला सुरक्षा के मुद्दे को पूरी तरह से नजरअंदाज किया जा रहा है। आए दिन महिलाओं के खिलाफ उत्पीड़न की कोई न कोई घटना सामने आती रहती है। राजस्थान के प्रतापगढ़ का वीडियो चौंकाने वाला है। इससे भी बुरी बात यह है कि राजस्थान में शासन व्यवस्था पूरी तरह से नदारद है। राजस्थान के लोग राज्य सरकार को सबक सिखाएंगे।’
"The video from Pratapgarh, Rajasthan is shocking. What is worse is, governance in Rajasthan is totally absent. The CM and Ministers are busy settling factional squabbles, and the remaining time is spent appeasing one dynasty in Delhi. It's no wonder the issue of women’s safety… https://t.co/BjGPKM7WBk pic.twitter.com/NXNwB2PWk5
— ANI (@ANI) September 2, 2023
तीन आरोपी को किया गिरफ्तार
प्रतापगढ़ जिले में आदिवासी महिला को कथित तौर पर पीटने और नग्न घुमाने के मामले में पुलिस ने 3 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। जिले के पुलिस अधीक्षक (एसपी) अमित कुमार ने जानकारी की पुष्टि की। आरोपियों में महिला का पति और दो अन्य लोग शामिल है। आरोपियों को अदालत में पेश किया जाएगा।
पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) उमेश मिश्रा के मुताबिक, घटना गुरुवार (31 अगस्त) को प्रतापगढ़ जिले के धरियावद थाना क्षेत्र के पहाड़ा ग्राम पंचायत के निचलकोटा गांव में हुई। पीड़िता की एक साल पहले शादी हुई थी। आरोप है कि वह गांव में ही दूसरे व्यक्ति के साथ रहने लगी थी।
Three accused have been arrested in connection with the Rajasthan's Pratapgarh incident. The accused got injured while trying to run away as police chased them. They are undergoing treatment in the district hospital: Pratapgarh SP Amit Kumar https://t.co/BjGPKM7WBk
— ANI (@ANI) September 2, 2023
क्या है पूरी घटना?
प्रतापगढ़ के डीजीपी उमेश मिश्रा ने घटना को लेकर जानकारी दी। उन्होंने बताया कि महिला के ससुराल वालों ने इस जघन्य अपराध को अंजाम दिया है। पहले महिला का अपहरण किया गया और फिर उसे अपने गांव में ले जाकर इस घटना को अंजाम दिया। ससुराल वाले इस बात से नाराज थे कि उनकी बहू किसी अन्य पुरुष के साथ रिश्ते में थी और दूसरे आदमी के साथ रह रही थी।
निर्वस्त्र कर एक किलोमीटर तक घुमाया
महिला का अपहरण करने के बाद उसके पति ने पहले उसकी पिटाई की और उसे निर्वस्त्र कर गांव में करीब एक किलोमीटर तक घुमाया। मामले की गंभीरता को देखते हुए राजस्थान पुलिस ने आरोपियों को पकड़ने के लिए पुलिस की 6 टीमें बनाई।