प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने राजस्थान में भजनलाल शर्मा सरकार के एक साल पूरे होने के मौके पर आयोजित कार्यक्रम में राज्य को विकास की सौगात दी। प्रधानमंत्री ने पानी, बिजली, सड़क और रेलवे सहित 24 परियोजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास किया और मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा तथा उनकी टीम को बधाई दी।
#WATCH | Jaipur, Rajasthan: At the event of completion of 1 year of Rajasthan Govt and inauguration of 24 projects, CM Bhajanlal Sharma says, "17th December, today is a historic day, it will be written in golden letters. Today, modified Parvati-Kalisindh-Chambal project MoUs are… pic.twitter.com/1oM70t5KVR
— ANI (@ANI) December 17, 2024
पीएम मोदी के मुख्य बयान
- भजनलाल शर्मा सरकार की सराहना:
- पीएम मोदी ने कहा कि भजनलाल जी के नेतृत्व में राजस्थान सरकार ने विकास को नई दिशा देने में परिश्रम किया है।
- पहला साल आने वाले सालों की मजबूत नींव बनेगा।
- परियोजनाओं के लाभ:
- जल संकट का समाधान: पानी की चुनौती का स्थायी समाधान करने वाली परियोजनाएं राज्य के 21 जिलों में राहत पहुंचाएंगी।
- कनेक्टिविटी का विस्तार: सड़क, रेलवे और अन्य परियोजनाएं राजस्थान को देश के सबसे कनेक्टेड राज्यों में शामिल करेंगी।
- निवेश और रोजगार:
- इन परियोजनाओं से निवेश को प्रोत्साहन मिलेगा।
- रोजगार के नए अवसर सृजित होंगे, जिससे युवाओं को फायदा होगा।
- कृषि और पर्यटन:
- राजस्थान के किसानों को सिंचाई सुविधाओं से लाभ मिलेगा।
- पर्यटन क्षेत्र को भी बढ़ावा मिलेगा, जिससे राज्य की अर्थव्यवस्था मजबूत होगी।
#WATCH | Jaipur, Rajasthan: At the event of completion of 1 year of Rajasthan Govt and inauguration of 24 projects, MP CM Mohan Yadav says, "…I would like to thank PM Modi that he not only inspired us to execute schemes but we are also 90% of the funds through Govt of India.… pic.twitter.com/rzuh6MjA2V
— ANI (@ANI) December 17, 2024
विकास की दिशा
- प्रधानमंत्री मोदी ने राजस्थान में बुनियादी ढांचे के विकास को राज्य के उन्नति का आधार बताया।
- इन परियोजनाओं का उद्देश्य राजस्थान को आर्थिक, सामाजिक और औद्योगिक रूप से मजबूत बनाना है।
प्रधानमंत्री की घोषणाओं और परियोजनाओं से स्पष्ट है कि राजस्थान को विकास के नए युग की ओर ले जाने की नींव तैयार हो रही है, जिससे राज्य के युवाओं, किसानों और पर्यटन क्षेत्र को व्यापक लाभ मिलेगा।
#WATCH | Jaipur, Rajasthan: PM Narendra Modi inaugurates and lays the foundation stone of 24 projects worth Rs 46,400 Crores. pic.twitter.com/p2ZnaQFQJy
— ANI (@ANI) December 17, 2024
शत-प्रतिशत घरों तक पहुंचेगा नल से जल
प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि मुझे विश्वास है कि इन परियोजनाओं से राजस्थान में भी जल्द से जल्द शत-प्रतिशत घरों तक नल से जल पहुंचेगा. सी. आर. पाटिल के नेतृत्व में जनभागीदारी से एक अभियान चलाया जा रहा है. रेन वाटर हार्वेस्टिंग के लिए रिचार्जिंग वेल बनाए जा रहे हैं. उन्होंने कहा कि भारत के जिन राज्यों में पानी की किल्लत है, वहां अब तक करीब-करीब 3 लाख रेन वाटर हार्वेस्टिंग की संरचना बनाई जा चुकी हैं.
प्रधानमंत्री मोदी ने कांग्रेस पर भी साधा निशाना
प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि पार्वती, कालीसिंध, चंबल परियोजना से राजस्थान के 21 जिलों में सिंचाई का पानी भी मिलेगा और पेयजल भी पहुंचेगा. इससे राजस्थान और मध्य प्रदेश दोनों राज्यों के विकास में तेजी आएगी.हमारी सरकार ने पूर्वी राजस्थान नहर परियोजना को स्वीकृत किया है और विस्तार भी किया है.
#WATCH | Jaipur, Rajasthan: MoU for the modified Parvati-Kalisindh-Chambal project MoUs being signed between Rajasthan Government and Madhya Pradesh Government in the presence of PM Narendra Modi.
Rajasthan CM Bhajanlal Sharma and Madhya Pradesh CM Mohan Yadav exchange the… pic.twitter.com/1xBw5WCt3u
— ANI (@ANI) December 17, 2024
उन्होंने इस दौरान पूर्व की कांग्रेस सरकारों पर भी निशाना साधा. उन्होंने कहा कि मैं जब गुजरात का मुख्यमंत्री था, तब मां नर्मदा का पानी गुजरात के अलग-अलग हिस्सों तक पहुंचाने का बड़ा अभियान चलाया था लेकिन कांग्रेस ने समाधान की बजाय राज्यों के बीच जल-विवाद का बढ़ा दिया.
महाराष्ट्र में लगातार दूसरी बार बनी सरकार
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, “अभी कुछ दिन पहले ही महाराष्ट्र में बीजेपी ने लगातार दूसरी बार सरकार बनाई है और चुनाव नतीजों के हिसाब से देखें तो वहां भी लगातार तीसरी बार बहुमत मिला है. वहां भी पहले से कहीं अधिक सीटें भाजपा को मिली हैं. इससे पहले हरियाणा में लगातार तीसरी बार बीजेपी की सरकार बनी है. हरियाणा में भी पहले से ज्यादा बहुमत लोगों ने दिया है. अभी हुए राजस्थान के उपचुनाव में भी हमने देखा है कि कैसे बीजेपी को लोगों ने जबरदस्त समर्थन दिया है. ये दिखाता है कि बीजेपी के काम और बीजेपी के कार्यकर्ताओं की मेहनत और आज जनता-जनार्दन को कितना विश्वास है.