राजस्थान के अलवर में कट्टरपंथियों ने माहौल बिगाड़ने की कोशिश की है। आरोपियों ने खाटू श्याम बाबा जा रही बस को रामगढ़ के पास निशाना बनाने की कोशिश की। बस के आगे बाइक लगातार आरोपियों ने बस में लगे खाटू श्याम बाबा के पोस्टर को फाड़ दिया, फिर उसे अपने पैरों से कुचला भी। घटना की जानकारी होने पर हिंदू संगठनों ने थाने के बाहर जमकर विरोध-प्रदर्शन किया है। फिलहाल पुलिस ने दो आरोपियों को हिरासत में लिया है।
घटना की जानकारी मिलते ही डीएसपी हरेंद्र शर्मा व थानाधिकारी राजपाल चौधरी मौके पर पहुंच गए। इधर श्याम सखा मंडल व हिंदू संगठन के लोगों ने घटना के विरोध में थाने का घेराव करके जमकर विरोध प्रदर्शन किया है।
इस मामले में पुलिस का कहना है कि रशीद पुत्र हरुन, साजिश पुत्र अयूब निवासी पिपरोली ने के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। दोनों को हिरासत में लिया गया है। मोटर साईकिल को जब्त कर लिया गया है। मौके पर शांति है। पदयात्रा जारी है।