किसान आंदोलन को देखते हुए पंजाब और हरियाणा बॉर्डर पर स्थित राजस्थान के जिलों में पुलिस प्रशासन पूरी तरह से अलर्ट हो गया है. इसके चलते श्रीगंगानगर, अनूपगढ़ और हनुमानगढ़ में आगामी आदेश तक इंटरनेट सेवाएं बंद कर दी गई है. बॉर्डर सील कर दिए गए हैं. पुलिस प्रशासन पूरी तरह मैदान में उतर आया है. बॉर्डर पर आने जाने वाले वाहनों की चैकिंग शुरू कर दी गई है. इसके कारण सरकारी और प्राइवेट अंतरराज्ययी बस सेवाएं भी प्रभावित हो रही है. इससे यात्रियों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है.
किसानों के दिल्ली कूच को देखते हुए श्रीगंगानगर, अनूपगढ़ और हनुमानगढ़ में एक दिन पहले ही धारा-144 लगाई जा चुकी है. श्रीगंगानगर से लगते पंजाब बॉर्डर को सील कर साधुवाली, पतली और कोठा पक्की चैक पोस्ट पर कार्यपालक मजिस्ट्रेट नियुक्त कर दिए गए हैं. जिले के आलाधिकारी किसानों की प्रत्येक गतिविधि पर नजर बनाए हुए हैं. श्रीगंगानगर और अनूपगढ़ जिले के वरिष्ठ अधिकारी के प्रत्येक गतिविधियों पर नजरें गड़ाए हुए हैं.
वहीं हनुमानगढ़ में भी पंजाब और हरियाणा जाने वाले कई रास्तों पर बैरिकेट्स और मिट्टी के कट्टे लगाए गए हैं. हनुमागनढ़ जंक्शन थानाप्रभारी विष्णु खत्री ने बताया कि पुलिस प्रशासन पूरी तरह अलर्ट मोड पर है. किसानों के मूवमेंट को देखते हुए आगामी रणनीति तय की जाएगी. फिलहाल पंजाब हरियाणा जाने वाले रास्तों पर बैरिकेट्स और मिट्टी के कट्टे लगाए गए हैं. कई रास्तों से भारी वाहनों के रूट डाइवर्ट किए गए हैं.
बीकानेर आगार से पंजाब और हरियाणा जाने वाली इंटरस्टेट सभी बसें आज बंद रहेंगी. ये बसें आज केवल श्रीगंगानगर और हनुमानगढ़ तक ही जाएंगी. फाजिल्का और बठिंडा की सभी बसें आज बंद रहेंगी. यहां भी प्रशासन मुस्तैद है. वह राजस्थान से लगते पंजाब और हरियाणा बॉर्डर पर हो रही गतिविधियों का फीडबैक ले रहा है. इनके साथ ही श्रीगंगानगर और हनुमानगढ़ में भी इंटरस्टेट बसों का संचालन प्रभावित हो रहा है. किसान आंदोलन को लेकर सूबे में किए गए इंतजामों पर राजधानी जयपुर से आलाधिकारी मॉनिटरिंग कर रहे हैं.