प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार को ‘विकसित भारत, विकसित राजस्थान’ कार्यक्रम में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए शामिल हुए. इस दौरान पीएम मोदी ने राजस्थान के लोगों को संबोधित भी किया. जिसमें उन्होंने कांग्रेस पर जमकर निशाना साथा. इस दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि, राजस्थान के मुख्यमंत्री ने टेक्नोलॉजी का शानदार इस्तेमाल कर उन्हें जन-जन तक पहुंचाने के काम किया. पीएम मोदी ने कहा कि कुछ दिन पहले फ्रांस के राष्ट्रपति का जयपुर में जो स्वागत सत्कार किया उसकी गूंज पूरे भारत में ही नहीं पूरा फ्रांस में भी उसकी गूंज रही है. पीएम मोदी ने कहा कि यही तो राजस्थान के लोगों की खासियत है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि राजस्थान के भाई-बहन जिसपर प्रेम लुटाते हैं कोई कसर बाकी नहीं छोड़ते.
कांग्रेस पर जमकर बरसे पीएम मोदी
पीएम मोदी ने कहा कि लाल किले से मैंने कहा था कि यही समय है सही समय है. आजादी के बाद आज भारत के पास ये स्वर्णिम कालखंड आया है. भारत के पास वो अवसर आया है. जब वो दस साल पहले की निराशा को छोड़कर अब पूरे आत्मविश्वार के साथ आगे बढ़ रहा है. पीएम मोदी ने कहा कि याद कीजिए, 2014 से पहले देश में क्या बातें चल रही थीं. क्या सुनाई दे रहा था. अखबारों में क्या पढ़ने को मिलता था. तब पूरे देश में होने वाले बड़े बड़े घोटालों की चर्चा ही रहती थी. तब आए दिन होने वाले बम धमाकों की चर्चा होती थी. देश के लोग सोचते थे कि हमारा क्या होगा. देश का क्या होगा, जैसे तैसे जीवन निकल जाए, जैसे तैसे जीवन निकल जाए, कांग्रेस के राज में चारों तरफ तब यही माहौल था. और आज हम क्या बात कर रहे हैं. किस लक्ष्य की बात कर रहे हैं. आज हम विकसित भारत की विकसित राजस्थान की बात कर रहे हैं.
#WATCH | PM Narendra Modi says, " After independence, today this golden period has come. India has got this opportunity to leave behind all the disappointments from 10 years ago. India is moving forward now with confidence. Before 2014, there used to be only discussions of scams… pic.twitter.com/2yHy0c5r39
— ANI (@ANI) February 16, 2024
पिछली सरकार में पेपर लीक से परेशान रहे युवा- पीएम मोदी
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने राजस्थान की पूर्व सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि, राजस्थान सरकार ने अपने पहले बजट में ही युवाओं के लिए 70 हजार भर्तियां निकाली हैं. पिछली सरकार के दौरान बार-बार जो पेपर लीक होते थे उससे युवा लगातार परेशान रहे हैं. इसकी जांच के लिए राजस्थान में भाजपा सरकार बनते ही जांच के लिए एसआईटी बना दी है. पीएम मोदी ने कहा कि पेपर लीक करने वालों के खिलाफ केंद्र सरकार ने अभी संसद में कुछ दिन पहले ही कड़ा कानून बनाया है मजबूत कानून बनाया है. इस कानून के बनने से पेपर लीक माफिया गलत काम करने से पहले सौ बार सोचेंगे.
इसी तरह प्रधानमंत्री ने काया गांव में राष्ट्रीय राजमार्ग एनएच-48 के दक्षिणपुर-शामलाजी खंड के साथ देबारी में एनएच-48 के चित्तौड़गढ़-उदयपुर राजमार्ग खंड को जोड़ने वाले 6-लेन ग्रीनफील्ड उदयपुर बाईपास का उद्घाटन किया। यह बाईपास उदयपुर शहर की भीड़भाड़ कम करने में सहायक होगा. प्रधानमंत्री ने झुंझुनू, आबू रोड और टोंक जिलों में सड़क आधारभूत अवसंरचना में सुधार की कई परियोजनाओं का उद्घाटन किया.
बयान के अनुसार प्रधानमंत्री ने क्षेत्र में रेल अवसंरचना को मजबूत करते हुए लगभग 2,300 करोड़ रुपये की राजस्थान की आठ महत्वपूर्ण रेलवे परियोजनाएं राष्ट्र को समर्पित कीं और उनकी आधारशिला रखी. राष्ट्र को समर्पित की गई इन रेल परियोजनाओं में जोधपुर-रायका बाग-मेड़ता रोड-बीकानेर खंड (277 किलोमीटर), जोधपुर-फलोदी सेक्शन (136 किलोमीटर) और बीकानेर-रतनगढ़-सादुलपुर-रेवाड़ी सेक्शन (375 किलोमीटर) सहित रेल मार्गों के विद्युतीकरण के लिए विभिन्न परियोजनाएं शामिल हैं.
इसी तरह प्रधानमंत्री ने जयपुर के खातीपुरा रेलवे स्टेशन को भी राष्ट्र को समर्पित किया. इस रेलवे स्टेशन को जयपुर के लिए एक ‘सेटेलाइट’ स्टेशन के रूप में विकसित किया गया है और यह टर्मिनल सुविधा से लैस है जहां ट्रेनें शुरू और समाप्त हो सकती हैं. प्रधानमंत्री ने भगत की कोठी (जोधपुर) में वंदे भारत स्लीपर ट्रेनों की रखरखाव सुविधा, खातीपुरा (जयपुर) में वंदे भारत, एलएचबी आदि सभी प्रकार के रेकों का रखरखाव, हनुमानगढ़ में ट्रेनों के रखरखाव के लिए कोच केयर कॉम्प्लेक्स का निर्माण और बांदीकुई से आगरा फोर्ट रेल लाइन का दोहरीकरण जैसी रेल परियोजनाओं की आधारशिला रखी. रेलवे क्षेत्र की इन परियोजनाओं का उद्देश्य रेल अवसंरचना का आधुनिकीकरण, सुरक्षा उपायों को बढ़ाना, संपर्क सुविधाओं में सुधार करना तथा माल और लोगों की आवाजाही को अधिक कुशलता के साथ सुविधाजनक बनाना है.
इसी तरह प्रधानमंत्री ने नवीकरणीय ऊर्जा के उत्पादन को बढ़ावा देने के एक कदम के रूप में राजस्थान में लगभग 5,300 करोड़ रुपये की कई महत्वपूर्ण सौर परियोजनाओं की आधारशिला रखी और राष्ट्र को समर्पित किया। प्रधानमंत्री ने राजस्थान के बीकानेर जिले में बरसिंगसर थर्मल पावर स्टेशन के आसपास स्थापित होने वाली 300 मेगावाट की सौर ऊर्जा परियोजना एनएलसीआईएल बरसिंगसर सौर परियोजना की आधारशिला रखी.
मोदी ने केन्द्रीय सार्वजनिक क्षेत्र उद्यम (सीपीएसयू) योजना चरण-2 (भाग-3) के तहत एनएचपीसी लिमिटेड की 300 मेगावाट सौर ऊर्जा परियोजना की आधारशिला भी रखी जिसे बीकानेर राजस्थान में विकसित किया जाएगा. प्रधानमंत्री ने बीकानेर, राजस्थान में विकसित 300 मेगावाट की एनटीपीसी ग्रीन एनर्जी लिमिटेड नोखरा सोलर पीवी परियोजना भी राष्ट्र को समर्पित की। ये सौर परियोजनाएं हरित ऊर्जा उत्पन्न करेंगी, कार्बन डाइऑक्साइड उत्सर्जन को ऑफसेट करने में मदद करेंगी और क्षेत्र के आर्थिक विकास का नेतृत्व करेंगी.
प्रधानमंत्री ने राजस्थान में 2100 करोड़ रुपये से अधिक की विद्युत पारेषण क्षेत्र की परियोजनाएं भी राष्ट्र को समर्पित कीं. ये परियोजनाएं राजस्थान में सौर ऊर्जा क्षेत्रों से बिजली की निकासी के लिए हैं ताकि इन क्षेत्रों में उत्पादित सौर ऊर्जा को लाभार्थियों तक पहुंचाया जा सके. साथ ही प्रधानमंत्री ने जल जीवन मिशन के अंतर्गत परियोजनाओं सहित लगभग 2,400 करोड़ रुपये की कई परियोजनाओं की आधारशिला रखी जिसका उद्देश्य राजस्थान में स्वच्छ पेयजल प्रदान करने के लिए अवसंरचना को मजबूत बनाना है.