सिक्किम विधानसभा चुनाव 2024 के लिए भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) ने उम्मीदवारों की दूसरी सूची जारी कर दी है जिसमें कुल 9 उम्मीदवारों के नाम हैं. बजेपी की केंद्रीय चुनाव समिति ने मंगलवार (26 मार्च) को सिक्किम विधानसभा चुनाव के लिए जिन नौ उम्मीदवारों की लिस्ट जारी की है उसमें ग्यालशिंग-बरन्याक निर्वाचन क्षेत्र से भीम कुमार शर्मा, नामची-सिंघीथान से अरुणा मंगर और मेल्ली से योगेन राय के साथ अन्य नेता शामिल हैं.
वहीं, तुमिन लिंगी से फुरबा रिंगजिंग शेरपा, वेस्ट पेंडम से भूपल बारेली, श्यारी से पेंपो शेरिंग लेप्चा, मरटम रुमटेक से चिवांग दादुल भूटिया, अपर टडोंग से निरेन भंडारी और गैंगटॉक से पेमा वांगग्याल रिनिजिंग को टिकट दिया गया है. इससे पहले बीजेपी ने रविवार को आगामी सिक्किम विधानसभा चुनाव के लिए 14 उम्मीदवारों की अपनी पहली सूची जारी की थी.
Bharatiya Janata Party releases names of nine candidates for upcoming Assembly elections in Sikkim pic.twitter.com/9V7O88ur5w
— ANI (@ANI) March 26, 2024
सिक्किम में बीजेपी ने एसकेएम से तोड़ा गठबंधन
अपनी पहली सूची में, भगवा पार्टी ने अन्य उम्मीदवारों में मानेबंग-डेंटम से नरेंद्र कुमार सुब्बा, रिंचेनपोंग से सांचो लेप्चा, यांगथांग से सांचामन लिंबू और अपर बर्टुक से दिली राम थापा को शामिल किया है. इस बीच, बीजेपी ने शनिवार को सत्तारूढ़ सिक्किम क्रांतिकारी मोर्चा (एसकेएम) के साथ अपना गठबंधन तोड़ दिया. कहा गया है कि पार्टी राज्य में एक साथ होने वाले लोकसभा और विधानसभा चुनाव अकेले लड़ेगी.
सिक्किम में एक साथ होगा लोकसभा और विधानसभा चुनाव
चुनाव आयोग के मुताबिक, सिक्किम विधानसभा चुनाव 2024 के लिए मतदान पहले चरण में 19 अप्रैल को होगा. पूर्वोत्तर राज्य सिक्किम विधानसभा चुनावों में 32 विधायकों का चुनाव करेगा. मौजूदा सरकार का कार्यकाल 2 जून को खत्म होने वाला है. इसके बाद 32 विधानसभा सीटों के लिए वोटों की गिनती 2 जून को और एकमात्र लोकसभा सीट के लिए 4 जून को होगी.
गुजरात उपचुनाव
बीजेपी ने सिक्किम विधानसभा चुनाव के साथ ही गुजरात उपचुनाव के लिए भी प्रत्याशियों की घोषणा की गई है. गुजरात में विधानसभा की पांच सीटों पर उपचुनाव होने हैं. बीजेपी ने इनके लिए भी प्रत्याशियों की घोषणा कर दी है. विजापुर से डॉक्टर चतुर सिंह चावड़ा, पोरबंदर से अर्जुनभाई देवभाई मोधवाडिया, मनावदर से अरविंदभाई जिनाभा लडानी, खंभात से चिराग कुमार अरविंद भाई पटेल और वाघोडिया विधानसभा सीट से धर्मेंद्र सिंह रानुभा वाघेला को प्रत्याशी बनाया गया है.
पश्चिम बंगाल उपचुनाव
भाजपा ने गुजरात के साथ ही पश्चिम बंगाल की दो विधानसभा सीटों के लिए होने वाले उपचुनाव के लिए प्रत्याशियों के नामों की घोषणा कर दी है. भगवानगोला विधानसभा सीट से भास्कर सरकार और बारानगर सीट से सजल घोष को अपना उम्मीदवार बनाया है. लोकसभ चुनाव के दौरान ही इन दोनों विधानसभा सीटों के लिए भी वोट डाले जाएंगे.