चैंपियंस ट्रॉफी 2025: भारत ने न्यूजीलैंड को हराकर तीसरी बार खिताब जीता, बीसीसीआई ने 58 करोड़ रुपये का इनाम दिया
भारतीय क्रिकेट टीम ने चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का खिताब जीतकर एक और ऐतिहासिक उपलब्धि हासिल की। रोहित शर्मा की कप्तानी में भारत ने फाइनल मुकाबले में न्यूजीलैंड को 4 विकेट से हराया और पूरे टूर्नामेंट में अपराजेय रहते हुए ट्रॉफी पर कब्जा जमाया।
🚨 NEWS 🚨
BCCI Announces Cash Prize for India's victorious ICC Champions Trophy 2025 contingent.
Details 🔽 #TeamIndia | #ChampionsTrophy https://t.co/si5V9RFFgX
— BCCI (@BCCI) March 20, 2025
बीसीसीआई ने दिया 58 करोड़ का इनाम
भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने चैंपियन टीम के लिए 58 करोड़ रुपये के नकद पुरस्कार की घोषणा की है। इस इनाम में खिलाड़ियों, कोचिंग स्टाफ, सहयोगी स्टाफ और चयन समिति के सदस्यों को सम्मानित किया जाएगा।
BCCI announces cash prize of Rs 58 crores for India's CT 2025 winning contingent
Read @ANI Story l https://t.co/m9XpUFi4E5#BCCI #TeamIndia #ICCChampionsTrophy2025 #cricket pic.twitter.com/5p8qpKZV7W
— ANI Digital (@ani_digital) March 20, 2025
भारत का सफर: हर मैच में दमदार प्रदर्शन
➡ ग्रुप स्टेज:
✅ बांग्लादेश को 6 विकेट से हराया
✅ पाकिस्तान को 6 विकेट से शिकस्त दी
✅ न्यूजीलैंड को 44 रन से मात दी
➡ सेमीफाइनल:
✅ ऑस्ट्रेलिया को 4 विकेट से हराया
➡ फाइनल:
✅ न्यूजीलैंड को 4 विकेट से हराकर खिताब अपने नाम किया
भारतीय टीम के हीरो:
🏏 श्रेयस अय्यर – टूर्नामेंट में सबसे ज्यादा 243 रन, 2 अर्धशतक
🏏 विराट कोहली – अहम मौकों पर शानदार पारियां
🎯 मोहम्मद शमी और वरुण चक्रवर्ती – 8-8 विकेट झटके
🎯 कुलदीप यादव – निर्णायक गेंदबाजी
भारत की तीसरी चैंपियंस ट्रॉफी जीत
🏆 2002 – सौरव गांगुली की कप्तानी में श्रीलंका के साथ संयुक्त विजेता
🏆 2013 – महेंद्र सिंह धोनी की कप्तानी में इंग्लैंड को हराया
🏆 2025 – रोहित शर्मा की कप्तानी में न्यूजीलैंड को शिकस्त दी
गौतम गंभीर की कोचिंग में टीम इंडिया का जलवा
➡ चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के लिए गौतम गंभीर कोच थे।
➡ उनकी आक्रामक रणनीति और युवाओं पर भरोसे ने टीम को अपराजेय बनाया।