मेलबर्न टेस्ट में तीसरे दिन का जब आगाज हुआ तो किसी ने भी नहीं सोचा होगा कि महज चौथा टेस्ट मैच खेल रहा युवा खिलाड़ी ऑस्ट्रेलिया की सरजमीं पर शतक जड़ते हुए नया इतिहास रच देगा। बॉक्सिंग डे टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया की ओर से दूसरे दिन स्टीव स्मिथ के बल्ले से शतक आया और फिर तीसरे दिन भारत की ओर से नीतीश कुमार रेड्डी ने 8वें नंबर पर बल्लेबाजी करते हुए धमाकेदार शतक जड़ा और कीर्तिमान की झड़ी लगा दी। रेड्डी के बल्ले से ये शतक ऐसे समय में आया जब टीम इंडिया मुश्किल में घिरी नजर आ रही थी। टीम इंडिया ने 191 रन पर अपने 6 विकेट खो दिए थे। इसके बाद नीतीश कुमार रेड्डी बल्लेबाजी करने आए रवींद्र जडेजा के साथ मिलकर टीम का स्कोर 200 के पार ले गए। जडेजा के आउट होने के बाद एक बार फिर टीम इंडिया पर संकट पैदा हो गया लेकिन फिर नीतीश कुमार रेड्डी और वाशिंगटन सुंदर ने मोर्चा संभालते हुए स्कोर को 300 के पार पहुंचा दिया। दोनों के बीच 127 रनों की पार्टनरशिप हुई। इस तरह रेड्डी और सुंदर ने नया इतिहास रच दिया।
नीतीश कुमार रेड्डी और वाशिंगटन सुंदर के बीच 8वें विकेट के लिए हुई ये शतकीय साझेदारी ऑस्ट्रेलिया में भारत के लिए 8वें विकेट या उससे नीचे के क्रम पर हुई दूसरी सबसे बड़ी साझेदारी है। इस जोड़ी ने अनिल कुंबले और हरभजन सिंह का रिकॉर्ड ध्वस्त किया। कुंबले और हरभजन सिंह के बीच एडिलेड में साल 2008 में 107 रनों की साझेदारी हुई थी।
BGT 2024-25: Nitish Kumar Reddy leads India's fight back with maiden ton, deficit reduced to 116 runs
Read @ANI Story | https://t.co/H7YU1kw1Vk#NitishKumarReddy #WashingtonSundar #BGT #India #Australia pic.twitter.com/g564gzMM0r
— ANI Digital (@ani_digital) December 28, 2024
ऑस्ट्रेलिया में भारत के लिए 8वें विकेट या उससे नीचे के विकेट के लिए सबसे बड़ी साझेदारी
- 129 रन- सचिन तेंदुलकर – हरभजन सिंह, सिडनी (2008)
- 127 रन- नीतीश कुमार रेड्डी – वाशिंगटन सुंदर, मेलबर्न (2024)
- 107 रन- अनिल कुंबले – हरभजन सिंह, एडिलेड (2008)
वाशिंगटन सुंदर 50 रन बनाकर नाथन लियोन का शिकार बने। इसके कुछ देर बाद ही नीतीश कुमार रेड्डी अपना पहला टेस्ट शतक पूरा करने में कामयाब रहे। रेड्डी दिन का खेल खत्म तक नाबाद 105 रन बनाकर खेल रहे थे। ऑस्ट्रेलिया की धरती पर नंबर 8 पर खेलते हुए किसी भारतीय खिलाड़ी के बल्ले से आया ये सबसे बड़ा स्कोर है। रेड्डी ने अनिल कुंबले के रिकॉर्ड को पछाड़ा जो साल 2008 में आया था। कुंबले ने एडिलेड टेस्ट में नंबर 8 पर बल्लेबाजी करते हुए 87 रनों की पारी खेली थी।
ऑस्ट्रेलिया में नंबर 8 पर सबसे बड़ा टेस्ट स्कोर बनाने वाले भारतीय
- 105* – नीतीश कुमार रेड्डी – मेलबर्न, 2024
- 87 – अनिल कुंबले – एडिलेड, 2008
- 81 – रवींद्र जडेजा – सिडनी, 2019
- 67 – शार्दुल ठाकुर – ब्रिसबेन, 2021
- 64 – करसन घावरी – सिडनी, 1978