हाल ही में टी20 वर्ल्ड कप का समापन हुआ जिसमें भारतीय क्रिकेट टीम ने खिताब हासिल किया है। अब सभी की नजरें साल 2025 में पाकिस्तान में होने वाले चैंपियंस ट्रॉफी पर है। हालांकि, BCCI के सूत्रों ने बताया है कि ICC चैंपियंस ट्रॉफी के लिए भारतीय क्रिकेट टीम के पाकिस्तान जाने की संभावना नहीं है। अब इस मुद्दे पर जम्मू-कश्मीर नेशनल कॉन्फ्रेंस नेता उमर अब्दुल्ला का बयान भी सामने आया है। आइए जानते हैं कि उमर ने क्या कहा है।