तमिलनाडु में एक कैब ड्राइवर के खाते में अचानक 9000 करोड़ रुपये आ गए. मोबाइल पर मैसेज आया तो कैब ड्राइवर को लगा कि यह कोई फ्राड है, हालांकि उसने चेक करने के लिए अपने खाते से 21000 रुपये अपने मित्र को ट्रांसफर किए, जब यह ट्रांजेक्शन हो गया तो कैब ड्राइवर खुशी से झूम उठा. लेकिन अगले ही पल उसकी यह खुशी काफूर हो गई. बैंक ने यह 9000 हजार करोड़ की रकम वापस ले ली. यह घटना एक सप्ताह पहले की है, लेकिन अब इसी मामले में बैंक के सीईओ ने रिजाइन कर दिया है.
उन्होंने अपनी रिजाइन की वजह पर्सनल बताई है. मामला तमिलनाडु मर्केटाइल बैंक का है. बैंक के सीईओ एस कृष्णन ने अपने रिजाइन लेटर में लिखा है कि अभी उनकी दो तिहाई नौकरी शेष है, लेकिन कुछ व्यक्तिगत कारणों की वजह से बैंक में सेवा दे पाने में असमर्थ हैं. उन्होंने इस बैंक में बतौर सीईओ सितंबर 2022 में ही ज्वाइन किया था. बैंक के मैनेजिंग बोर्ड ने गुरुवार को हुई बैठक में उनके रिजाइन को स्वीकार करने के साथ ही आरबीआई को सूचित कर दिया है.
साथ ही एस कृष्णन को आरबीआई की गाइड लाइन आने तक अपने पद पर बने रहने को कहा है. बता दें कि बैंक के साफ्टवेयर में कुछ तकनीकी गलती की वजह से एक कैब ड्राइवर के खाते में 9000 करोड़ रुपये ट्रांसफर हो गए थे. बैंक को जब तक इस गलती का एहसास हुआ, कैब ड्राइवर ने इसमें से 21000 रुपये निकाल लिए थे. ऐसे में बैंक ने बाकी रकम वापस कर ली है.