तमिलनाडु के कृषि मंत्री एमआरके पन्नीरसेल्वम ने विधानसभा में 2024-25 के लिए अलग से कृषि बजट पेश किया। इस कृषि बजट में जलवायु परिवर्तन से निपटने के लिए गांवों के पोषण के उपायों की घोषणा की गई।
कृषि मंत्री एमआरके पन्नीरसेल्वम ने पेश किया बजट
इसके अलावा तमिलनाडु के कृषि बजट में धान की फसल में रासायनिक उर्वरकों को कम करने के कदमों की घोषणा की गई। साथ ही कृषि बजट में ‘एक गांव, एक फसल’ योजना का भी एलान किया गया।
कृषि मंत्री ने बताया कि वर्ष 2024-2025 के दौरान ‘मुख्यमंत्री मन्नुयिर काथु मन्नुयिर कप्पोम’ एक नई योजना लागू की जाएगी। इस योजना के लिए 206 करोड़ रुपये आवंटित किए गए हैं।
Tamil Nadu Minister for Agriculture & Farmers' Welfare MRK Panneerselvam tables the State's Agriculture Budget for the financial year 2024-2025.
He says, "A new scheme called the 'Chief Minister’s Mannuyir Kaathu Mannuyir Kaappom Scheme (CM MK MKS)' with 22 components will be… pic.twitter.com/lr0h24RZzh
— ANI (@ANI) February 20, 2024
बाजरा के लिए 65.30 करोड़ किए आवंटित
तमिलनाडु सरकार ने कृषि बजट में बाजरा के लिए 65.30 करोड़ रुपये आवंटित किए हैं। इसके साथ ही बजट में पारंपरिक धान की किस्मों को प्रोत्साहित करने के लिए बीज वितरण की घोषणा की गई है, इससे डायबिटीज से लड़ने में मदद मिलेगी।
कृषि बजट में नई योजना का किया एलान
तमिलनाडु के कृषि मंत्री ने बताया कि कलैगनारिन ऑल विलेज इंटीग्रेटेड एग्रीकल्चरल डेवलपमेंट प्रोग्राम का मकसद कृषि के प्राथमिक व्यवसाय के रूप में विकास पर ध्यान केंद्रित करते हुए प्रत्येक गांव को आत्मनिर्भरता के मॉडल में बदलना है। 2024-2025 के दौरान इस योजना को 200 करोड़ रुपये के खर्च के साथ 2,482 चयनित ग्राम पंचायतों में लागू किया जाएगा। इसके अलावा इस कृषि बजट में कृषि मंत्री एमआरके पन्नीरसेल्वम ने मिट्टी की उर्वरता सुनिश्चित करने के लिए नई योजना का भी एलान किया है।