मदुरै जिले के थिरुमंगलम के पास एक कार और कंटेनर ट्रक की टक्कर से बड़ा सड़क हादसा हो गया। इस हादसे में चार लोगों की मौके पर ही मौत हो गई।
Tamil Nadu | Four people died in an accident where a car and a container truck collided near Thirumangalam in Madurai district: Madurai SP Siva Prasad
— ANI (@ANI) July 31, 2023
खाई में जा गिरी कार
इससे पहले बीते शनिवार सुबह तमिलनाडु के कुड्डालोर जिले में वेप्पुर के पास एक कार के सड़क किनारे खाई में गिर जाने से चार लोगों की मौत हो गई थी। पुलिस ने कहा कि हादसा त्रिची-चेन्नई राष्ट्रीय राजमार्ग पर हुआ था।
Tamil Nadu | Four people died in an accident where a car and a container truck collided near Thirumangalam in Madurai district. pic.twitter.com/AuTLml9IUu
— ANI (@ANI) July 31, 2023
एक अधिकारी ने कहा, “मृतक अजित अपनी पत्नी, बच्चे और सास के साथ चेन्नई से थेनी जा रहे थे, तभी शनिवार सुबह कार अनियंत्रित हो गई और चेपक्कम फ्लाईओवर के बगल में वेप्पुर के पास सड़क किनारे खाई में जा गिरी। पीड़ितों को नजदीकी अस्पताल ले जाया गया, जहां उन्हें मृत घोषित कर दिया गया।”