तमिलनाडु में एक बड़ा रेल हादसा सामने आया है। लोहे से भरी एक मालगाड़ी अचानक पटरी से नीचे उतर गई। यह हादसा चेंगलपट्टू के पास हुआ।
चेन्नई हार्बर की ओर जा रही थी मालगाड़ी
समाचार एजेंसी के अनुसार, चेन्नई हार्बर की ओर जाने वाली मालगाड़ी देर रात 10.30 बजे के आसपास चेंगलपट्टू के पास पटरी से उतर गई।
#WATCH | Tamil Nadu: Goods train coming towards Chennai Harbour carrying iron-related rods derailed near Chengalpattu last night around 10.30 pm. More than 5 coaches of the train derailed. The movement of passenger trains from South Tamil Nadu towards Chennai has been affected.… pic.twitter.com/oyY8t7Gp0P
— ANI (@ANI) December 11, 2023
मालगाड़ी के पांच डिब्बे पटरी से उतरे
चेंगलपट्टू रेलवे अधिकारी ने बताया कि मालगाड़ी में लोहे से संबंधित सामान भरा था। मालगाड़ी के पांच डिब्बे पटरी से उतर गए। इस हादसे के कारण दक्षिण तमिलनाडु से चेन्नई की ओर जाने वाली यात्री ट्रेनों का परिचालन प्रभावित हुआ है।
फिलहाल रेलवे के अधिकारी ट्रैक को साफ करने और ट्रेन की आवाजाही को नियंत्रित करने के लिए काम कर रहे हैं।