अमेरिका की एआई स्टार्टअप कंपनी ओपनएआई के नाम से आज हर दूसरा यूजर अनजान नहीं है। इंसानों जैसी बातें करने वाले चैटबॉट मॉडल चैटजीपीटी को बनाने वाली कंपनी एक पॉपुलर कंपनी बन गई है। चैटजीपीटी यूजर्स को हर तरीके से लुभाने में भी कामियाबी की ऊंचाईयों को छू रहा है।
न्यूयॉर्क टाइम्स में छपी एक रिपोट में मुताबिक चैटजीपीटी एक राइटर के लिए कामियाबी का जरिया बना है। इस रिपोर्ट के मुताबिक एआई टेक्नोलॉजी के इस्तेमाल के साथ एक साइंस फिक्शन राइटर Tim Boucher ने करीब 100 से ज्यादा नोवल लिखीं।
इतना ही नहीं, चैटजीपीटी की मदद से Tim Boucher ने अपनी छपी किताबों के लिए कई फाइनेंशियल रिवार्ड्स भी जीते।
साइंस फिक्शन से जुड़ी इन नोवल्स को एआई टूल की मदद से लिखे जाने के पीछे राइटर का उद्देश्य एक बडे़ यूजर ग्रुप तक पहुंचना था। Tim Boucher अपनी लेखनी में क्रिएटिविटी की मदद से यूजर को लुभाना और उनके ज्ञान को बढ़ाना चाहते थे और इस काम में ओपनएआई के चैटबॉट मॉडल चैटजीपीटी ने उनका साथ दिया।
Tim Boucher ने इन नोवल के लिए इमेज जनरेटर की मदद भी ली। उनका कहना था कि वे अपनी क्रिएटिवी और आईडिया को एआई की मदद से ज्यादा बेहतरीन तरीके से रीडर्स के सामने ले पाए।
एआई की मदद से लिखी गई लगभग हर नोवल की 500 से अधिक कॉपियां बेच कर Tim Boucher एक बड़ी सफलता अपने नाम की। Tim Boucher द्वारा लिखी गई हर नोवल लगभग 5000 शब्दों के साथ तैयार हुई हैं। जिसका मतलब है कि राइटर को अपनी लिखी किताबों से अच्छी-खासी कमाई भी हो रही है। रिपोर्ट में बताया गया है कि Tim Boucher को एआई की मदद से लिखी किताबों से 2000 डॉलर तक की कमाई कर चुके हैं।