सबसे तेज 5G रोल आउट करने के बाद भारत में 6G की तैयारी शुरू हो गई है। राजधानी दिल्ली में चल रहे 8वें इंडिया मोबाइल कांग्रेस के दौरान केंद्रीय संचार मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने 6G टेक्नोलॉजी को लेकर खुलकर बात की है। सरकार ने दावा किया है कि भारत 6G रोल आउट करने में दुनिया को लीड करने वाला है। एशिया के सबसे बड़े टेक इवेंट में केंद्रीय मंत्री ने कहा है कि पीएम मोदी चाहते हैं कि हम पहला देश बनें जो 6G टेक्नोलॉजी को हरी झंडी दिखाए।
6G का लीडर बनेगा भारत
India Mobile Congress में इंटरनेशनल टेलीकम्युनिकेशन यूनियन (ITU) द्वारा आयोजित किए गए WTSA में केंद्रीय मंत्री ने भारत में 6G की संभावनाओं को लेकर खुलकर बात की है। ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कहा, ‘भारत 5G और 4G के मामले में लीडर रहा है और अब 6G में भी भारत लीड करेगा। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तरफ से दिए गए मार्गदर्शन पर हम चल रहे हैं। पीएम मोदी चाहते हैं कि हम पहला देश बनें जो 6G को हरी झंडी दिखाए।’
Our 6G must be
🌍 FOR ALL
🤝 INCLUSIVE
🌐 ACCESSIBLE
💸 AFFORDABLE pic.twitter.com/A6xgoteoGd
— DoT India (@DoT_India) October 16, 2024
इस दौरान केंद्रीय मंत्री ने यह भी कहा कि भारत में 6G सभी के लिए एक्सेसिबल हो और सस्ती हो ताकि एंड यूजर तक इसका लाभ पहुंच सके। इंडिया मोबाइल कांग्रेस के दौरान आयोजित हुई अंतर्राष्ट्रीय 6G संगोष्ठी में केंद्रीय संचार मंत्री ने कहा कि भारत 6G अलायंस के साथ हमारा देश 10 प्रतिशत पेटेंट हासिल करेगा। 6G का मार्केट लीडर बनने के लिए टेलीकम्युनिकेशन एक्ट, 2023 में इसी वजह से बदलाव किए गए हैं।
टेलीकॉम सेक्टर में आने वाली दिक्कत होगी दूर
सरकार भारत में टेलीकॉम सेक्टर में सबसे ज्यादा दिक्कत कहां पर आ रही है, उसे दूर करने पर विचार कर रही है। डिजिटल युग में सरकार की तरफ से इसे दूर करने का काम किया जा रहा है। इंडिया मोबाइल कांग्रेस में ज्योतिरादित्य सिंधिया ने Airtel के सेटेलाइट कम्युनिकेशन का इस्तेमाल करते हुए दूरस्थ सीमाओं पर तैनात जवानों के साथ वीडियो कॉल पर बात की है।
जुड़ता भारत, विकसित भारत! 🇮🇳
आज, #IMC2024 की प्रदर्शनी में @airtelindia की Satellite Communication सुविधा के माध्यम से नागालैंड, अरुणाचल प्रदेश, उत्तराखंड और हिमाचल प्रदेश के सीमावर्ती क्षेत्रों में तैनात जवानों से बातचीत की और सभी देशवासियों की ओर से उनके साहस, सेवा और समर्पण… pic.twitter.com/oPlurptJO2
— Jyotiraditya M. Scindia (@JM_Scindia) October 15, 2024
भारत में सैटेलाइट कम्युनिकेशन को जल्द लॉन्च किया जा सकता है। सरकार साइबर सिक्योरिटी पर फोकस कर रही है और डिजिटल कम्युनिकेशन में आने वाली समस्याओं पर पूरा फोकस किया जा रहा है। केंद्रीय मंत्री ने आगे कहा कि भारत में टेलीकॉम सेक्टर बहुत तेजी से बढ़ रहा है। आने वाले समय में हम पूरी दुनिया को लीड करने की क्षमता रखते हैं। सरकार के इस प्रयासों से लगता है कि Airtel, BSNL, Jio, Vodafone-Idea यूजर्स को 6G की सौगात सबसे पहले मिलेगी।