प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भारत में संचार क्रांति के क्षेत्र में हाल के साल में हुई प्रगति को काफी अहम बताया है. उन्होंने कहा कि पिछले दस साल में भारत में मोबाइल और इंटरनेट के क्षेत्र में बड़ी क्रांति आई है. 5G ने कायापलट दिया है. हम जल्द ही 6G पर भी काम करने जा रहे हैं. इंडिया मोबाइल कांग्रेस 2024 के उद्धाटन के मौके पर उन्होंने कहा कि 21वीं सदी में भारत की मोबाइल और टेलीकॉम यात्रा पूरी दुनिया के लिए विशेष रुचि का विषय बन चुकी है. उन्होंने कहा कि आज की तारीख में भारत में 120 करोड़ मोबाइल यूजर्स हो चुके हैं, 95 करोड़ इंटरनेट यूजर्स हो चुके हैं. यह आंकड़ा काफी अहम है. पूरी दुनिया का ध्यान भारत ने खींचा है. यह देश की अहम उपलब्धि है.
प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि आज भारत मे टेलीकॉम के क्षेत्र में जो प्रगति की है, वह अकल्पनीय है. उन्हो्ंने कहा कि आज का ये आयोजन काफी अहम है. स्टैंडर्ड और सर्विस का संगम है. आईटीयू और इंडिया मोबाइल कांग्रेस का एक मंच पर आना समय की मांग है और एक क्रांतिकारी पहल भी. उन्होंने कहा कि भारत ने हजारों साल से वसुधैव कटुंबकम का संदेश दिया है. संचार क्षेत्र में उपलब्धि आज के भारत का मिशन है. भारत दुनिया में प्रगति की राह प्रशस्त कर रहा है.
#WATCH | Delhi: At ITU World Telecommunication Standardization Assembly, PM Narendra Modi says, "…Today India is one of the most happening countries in the world in terms of telecom and related technology. India, where there are 120 crore mobile phone users, 95 crore internet… pic.twitter.com/jyqnFxwOvQ
— ANI (@ANI) October 15, 2024
लोकल और ग्लोबल का मेल
प्रधानमंत्री ने कहा कि जब लोकल और ग्लोबल का मेल होता है तो दुनिया को नया लाभ मिलता है. टेलीकॉम और संपर्क के क्षेत्र में भारत का मॉडल कुछ अलग रहा है. उन्होंने कहा कि भारत में हमने टेलीकॉम को सिर्फ कॉनेक्टिविटी का नहीं, बल्कि इक्विटी और ऑपरचुनिटी का माध्यम बनाया है. ये माध्यम आज गांव और शहर, अमीर और गरीब के बीच की दूरी को मिटाने में मदद कर रहा है. पिछले दस साल में डिजिटल इंडिया अभियान से शानदार कामयाबी मिली है.
#WATCH | Delhi: At ITU World Telecommunication Standardization Assembly (WTSA), PM Narendra Modi says, "…In just ten years, the length of the optical fibre that India has laid is eight times the distance between the earth and the moon. I will give you an example of India's… pic.twitter.com/pro4MF9FQn
— ANI (@ANI) October 15, 2024
सिल्क रूट से लेकर टेक्नोलॉजी रूट तक
प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि आज का भारत दुनिया को विवादों से बाहर निकालकर संपर्क कराने में जुटा है. उन्होंने कहा कि प्राचीन सिल्क रुट से लेकर आज के टेक्नोलॉजी रुट तक भारत का हमेशा एक ही मिशन रहा है- दुनिया को संपर्क करना और प्रगति के नए रास्ते खोलना. उन्होंने कहा कि इस लिहाज से आज का WTSA और IMC की ये साझेदारी प्रेरणा पथ दिखाने वाली है.
#WATCH | Delhi: At ITU World Telecommunication Standardization Assembly (WTSA), PM Narendra Modi says, "The subject of global framework of digital technology, global guidelines, now the time has come for global institutions to accept its importance for global governance. Dos and… pic.twitter.com/0cCGWCvcE5
— ANI (@ANI) October 15, 2024
प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि आज के आयोजन में स्टैंडर्ड और सर्विस को एक मंच पर लाने के लिए काफी खास है. आज भारत क्वालिटी सर्विस पर ज्यादा ध्यान दे रहा है. हमने स्टैंडर्ड पर विशेष जोर दिया है. ऐसे में WTSA का अनुभव भारत को एक नई ऊर्जा देने वाला साबित होगा.