आईटी (IT) और टेलीकॉम मंत्री अश्विनी वैष्णव ने जानकारी देते हुए बताया कि सरकार अगले टेलीकॉम रिफॉर्म्स पर काम कर रही है. बता दें कि अगले टेलीकॉम रिफॉर्म्स के लिए सरकार की टेलीकॉम कंपनियों से बातचीत चल रही है. एक बात जो यहां ध्यान देने वाली है वह यह है कि टेलीकॉम मंत्री ने इस बात की भी पुष्टि कर दी है कि सरकार बस अगले कुछ ही हफ्तों में नए टेलीकॉम रिफॉर्म्स को रोलआउट कर देगी.
आईटी व टेलीकॉम मंत्री अश्विनी वैष्णव ने ना केवल नए टेलीकॉम रिफॉर्म्स के बारे में जानकारी दी बल्कि उन्होंने ये भी बताया कि सरकार फुली ऑप्टिकल टेलीकॉम्युनिकेशन सिस्टम को भी डेवलप करने में जुटी हुई है जिसकी जीरो लेटेंसी होगी. यही नहीं ये एक बड़ी टेलीमैडिसन, टेली सर्जरी के क्षेत्र में भी एक बहुत बड़ी एडवांस टेक्नोलॉजी होगी, अश्विनी वैष्णव का कहना है कि दुनिया इस तरफ तेजी से मूव कर रही है.
एक तरफ जहां हर कोई 5G की बात कर रहा है वहीं, कुछ दिनों पहले टेलीकॉम मंत्री अश्विनी वैष्णव ने नए एलाइंस की शुरुआत की है, बता दें कि ये एलाइंस नई टेलीकॉम टेक्नोलॉजी और 6जी डेवलपमेंट की दिशा में काम करेगा. सरकार 6जी के लिए अन्य देशों पर निर्भर नहीं होना चाहती है जिस वजह से सरकार पहले ही एक कदम आगे रहते हुए नेक्स्ट जेनरेशन टेक्नोलॉजी के माध्यम से आगे रहना चाहती है.
Launched ‘Bharat 6G Alliance’ for better collaboration between government, industry and academia in developing indigenous 6G products & solutions. pic.twitter.com/X4rvGNAaPg
— Ashwini Vaishnaw (@AshwiniVaishnaw) July 3, 2023
क्या है Bharat 6G Alliance?
सरकार ने इस एलाइंस में प्राइवेट सेक्टर, पब्लिक सेक्टर और अन्य विभागों को इसमें शामिल किया है, आप लोगों की जानकारी के लिए बता दें कि केंद्र सरकार ने इसमें नेशनल रिसर्स इंस्टीट्यूट एंड साइंस ऑर्गनाइजेशन को भी शामिल किया है. एक बात जो यहां ध्यान देने वाली है वह यह है कि ये सभी इंडिया में 6G सर्विस के डेवलपमेंट को लेकर काम करेंगे.
2 major projects approved for developing telecom technology;
✅ IIT Madras: Advanced Optical Communication test bed
✅SAMEER-MeitY: Advanced 6G THz test bed pic.twitter.com/qKOrFoQxYT
— Ashwini Vaishnaw (@AshwiniVaishnaw) July 3, 2023