ChatGPT के Studio Ghibil वाले इमेज जेनरेशन फीचर के सोशल मीडिया यूजर्स फैन बन गए हैं। 26 मार्च को लॉन्च हुई इस सर्विस ने पिछले कुछ दिनों में सोशल मीडिया पर एक नया बज क्रिएट कर दिया है। लाखों की संख्यां में यूजर्स इस टूल का इस्तेमाल करके अपने फोटोज को Ghibil जैसे एनिमेटेड बनाने में लगे हैं। इस वजह से कल यानी 30 मार्च को शाम 4 बजे करीब ChatGPT का सर्वर क्रैश हो गया।
साइबर एक्सपर्ट्स की चेतावनी
Ghibil इफेक्ट्स इस्तेमाल करने वालों को साइबर एक्सपर्ट्स ने चेतावनी जारी की है। OpenAI के इस AI आर्ट जेनरेटर की वजह से यूजर्स के निजी तस्वीरों को सुरक्षा का बड़ा खतरा हो सकता है। कई एक्सपर्ट्स ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर इस टूल को लेकर साइबर सिक्योरिटी के सवाल खड़े किए हैं। उनका मानना है कि इस ट्रेंड की वजह से ChatGPT के पास लोगों के कई निजी तस्वीरों का एक्सेस मिल जाएगा, जिसका इस्तेमाल वह एआई मॉडल्स को ट्रेन करने में कर सकता है।
ट्रेंड की वजह से कई यूजर्स अपनी निजी तस्वीरों के साथ-साथ यूनीक फेशियल डेटा भी OpenAI के साथ शेयर कर रहे हैं, जो आगे चलकर बहुत रिस्की हो सकता है। एक साइबर क्रिटिक्स का मानना है कि OpenAI का यह डेटा कलेक्शन अप्रोच एआई कॉपीराइट वाले मामले को बाईपास कर सकता है। कंपनी को यूजर द्वारा सबमिट किए गए फोटो को एक्वायर करने की आजादी देता है, ताकि कानूनी प्रतिबंधों को बाइपास किया जा सके।
🚨 Most people haven't realized that the Ghibli Effect is not only an AI copyright controversy but also OpenAI's PR trick to get access to thousands of new personal images; here's how:
To get their own Ghibli (or Sesame Street) version, thousands of people are now voluntarily… pic.twitter.com/zBktscNOSh
— Luiza Jarovsky (@LuizaJarovsky) March 29, 2025
GDPR के रेगुलेशन को बाइपास करके Ghibli ट्रेंड की वजह से OpenAI को यूजर्स के फेशियल डेटा का इस्तेमाल करने की आजादी मिल जाएगी। यही कारण है कि कई साबइर सिक्योरिटी एक्टिविस्ट यूजर्स को इस ट्रेंड को फॉलो नहीं करने के लिए कह रहे हैं और अपनी निजी तस्वीर अपलोड करने के लिए मना कर रहे हैं।
क्या हैं रिस्क?
प्राइवेसी का उल्लंघन -बिना अनुमति के ही यूजर्स के फोटो का इस्तेमाल कई चीजों के लिए किया जाना।
आईडेंटिटी थेफ्ट यानी पहचान की चोरी
डेटा सिक्योरिटी – यूजर की जानकारी हैकर्स के हाथ लगना।
तस्वीरों का गलत इस्तेमाल करके फर्जी प्रोफाइल तैयार करना।
कानूनी झमेला – फोटो के गलत तरीके से इस्तेमाल होने पर यूजर्स कानूनी झमेले में फंस सकते हैं।