माइक्रोब्लागिंग साइट ट्विटर अब X के नाम से जाना जाता है। मस्क ने जब से ट्विटर का नाम X रखा है तब से इस प्लेटफॉर्म में कई सारे बदलाव किए हैं। मस्क जब से ट्विटर के मालिक बने हैं तब से वे लगातार इसमें हर दिन, हर महीने कुछ न कुछ बड़ा बदलाव करते ही चले आ रहे हैं। पिछले महीने ट्विटर के नाम को बदला तो अब वे इस महीने एक कमाल का फीचर ला सकते हैं। मस्क X में एक ऐसा फीचर ऐडऑन करने वाले हैं जो वॉट्सऐप की टेंशन बढ़ा सकता है।
just called someone on X 🤯🤯🤯🤯
— Andrea Conway (@ehikian) August 9, 2023
एलन मस्क अब वॉट्सऐप को टक्कर देने की सोच रहे हैं। वे X में आडियो और वीडियो कॉलिंग फीचर की प्लानिंग कर रहे हैं। एक्स की डिजाइनर Andrea Conway के एक पोस्ट से हुआ। उन्होंने अपने पोस्ट में कहा कि ‘Just Called Someone on X’, उनके इस पोस्ट से ऐसा प्रतीत होता है कि X में जल्द ही कॉलिंग का फीचर मिल सकता है।
remember when some of y'all really thought we were just going to let you call every single person on here???? pic.twitter.com/rvZ9mzMtiC
— Andrea Conway (@ehikian) July 26, 2023
यह पहली बार नहीं है कि डिजाइनर Andrea Conway ने X में कॉलिंग फीचर को लेकर संकेत दिया है। इससे पहले 26 जुलाई को एक पोस्ट में आडियो और वीडियो कॉलिंग फीचर को लेकर एक तस्वीर शेयर की थी। इस फोटो में एक्स पर ऑडियो वीडियो कॉलिंग फीचर नजर आ रहा था। इस पोस्ट पर उन्होंने लिखा था कि कितना अच्छा हो अगर X पर हम यूजर्स को कॉलिंग फीचर का ऑप्शन दें।
Andrea Conway की तरफ से शेयर की गई पोस्ट कॉलिंग फीचर साफ साफ नजर आ रहा है। इस पोस्ट में एक्स पर वीडियो कॉलिंग फीचर को ऑन करके दिखाया गया है। कॉलिंग ऑप्शन के नीचे लिखा हुआ है कि आप इसे इनेबल कर सकते हैं और साथ ही यह भी सेलेक्ट कर सकते हैं कि आपको कौन कॉल करे और कौन नहीं करे। एक्स का यह फीचर देखने में तो वॉट्सऐप के स्टेटस, DP फीचर की तरह ही लगता है।