अगले महीने के आखिर में तेलंगाना में विधानसभा चुनाव का आयोजन किया जाएगा। राज्य में मुख्य मुकाबला सीएम केसीआर की बीआरएस, कांग्रेस और भाजपा के बीच होने वाला है। सभी दल इसके लिए तैयारियों में भी लगे हुए हैं। हालांकि, चुनाव से ठीक पहले केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने राज्य के लिए बड़ा ऐलान कर दिया है। उन्होंने बताया कि हमने तय किया है कि तेलंगाना में बीजेपी का अगला सीएम पिछड़ी जाति से होगा।
राम मंदिर का भी जिक्र
गृह मंत्री अमित शाह ने तेलंगाना में चुनावी रैली को संबोधित किया। यहां अपने भाषण में उन्होंने राम मंदिर का भी जिक्र किया। गृह मंत्री अमित शाह ने कहा कि भगवान राम 550 साल तक टेंट में रहे लेकिन अब घोषणा की गई है कि 22 जनवरी को पीएम मोदी अयोध्या जाएंगे और प्राण प्रतिष्ठा करेंगे। अमित शाह ने रैली में विपक्षी दलों पर भी निशाना साधा।
#WATCH | Telangana: Union Home Minister Amit Shah says, "…Lord Ram lived in a tent for 550 years but now it has been announced that on January 22, PM Modi will go to Ayodhya and perform 'Pran Pratistha'…" pic.twitter.com/0C0WMPlzR5
— ANI (@ANI) October 27, 2023
केसीआर , अपने बेटे केटीआर को सीएम बनाना चाहते हैं- शाह
उन्होंने कहा, “तेलंगाना में बीजेपी के खिलाफ लड़ने वाली दोनों पार्टियों का लक्ष्य तेलंगाना की जनता का भला करना नहीं है, केसीआर ,अपने बेटे केटीआर को मुख्यमंत्री बनाना चाहते हैं और सोनिया गांधी, राहुल गांधी को प्रधानमंत्री बनाना चाहती हैं। ये दोनों परिवारवादी पार्टियां हैं। ये तेलंगाना का भला नहीं कर सकती।”
HM Shri @AmitShah addresses Jana Garjana Sabha in Suryapet, Telangana. #AmitShahInTelangana https://t.co/eQkt2CKQMI
— BJP (@BJP4India) October 27, 2023
‘तेलंगाना को सिर्फ पीएम मोदी के नेतृत्व में बीजेपी ही आगे बढ़ा सकती है’
गृह मंत्री ने आगे कहा, “बीजेपी का लक्ष्य गरीब कल्याण है और KCR और कांग्रेस का लक्ष्य परिवार कल्याण है। मैं तेलंगाना की जनता से अपीस करने आया हूं कि परिवार कल्याण में विश्वास रखने वाली पार्टियां तेलंगाना को आगे नहीं बढ़ा सकती हैं। तेलंगाना को सिर्फ पीएम मोदी के नेतृत्व में बीजेपी ही आगे बढ़ा सकती है।”
बीजेपी की सरकार बनाइए, अगला मुख्यमंत्री ओबीसी से होगा- शाह
अमित शाह ने रैली में बोलते हुए कहा कि अगर तेलंगाना में बीजेपी की सरकार बनती है तो राज्य का मुख्यमंत्री पिछड़ा वर्ग से होगा। उन्होंने कहा, “मैं आज तेलंगाना की जनता को कहना चाहता हूं, आप बीजेपी को अपना आशीर्वाद दीजिए, बीजेपी की सरकार बनाइए। बीजेपी का अगला तेलंगाना का मुख्यमंत्री पिछड़ा वर्ग से होगा। ये हमने तय किया है।”
#WATCH | Telangana: Union Home Minister Amit Shah says, "…We have decided that the next CM of BJP in Telangana will be from backward caste." pic.twitter.com/Aet5zJKsaw
— ANI (@ANI) October 27, 2023