पंजाबी सिंगर दिलजीत दोसांझ ने हाल ही में अहमदाबाद में एक कॉन्सर्ट के दौरान तेलंगाना सरकार द्वारा भेजे गए नोटिस पर प्रतिक्रिया दी। उन्होंने इस नोटिस का जिक्र करते हुए कहा कि यदि सभी राज्य शराब को प्रतिबंधित कर दें, तो वह कसम खाते हैं कि वह शराब पर कोई गाना नहीं गाएँगे। दिलजीत ने अपने बयान में यह भी स्पष्ट किया कि वह खुद शराब नहीं पीते और उनके पास केवल कुछ ही गाने हैं जो शराब पर आधारित हैं। उन्हें भी वो कभी भी बदलकर सुना सकते हैं।
"Ek din ke liye dry day ghoshit kar do": Diljit Dosanjh's wry humour at Telangana govt's 'no songs on alcohol'
Read @ANI Story | https://t.co/6eK2crZ9Vg#DiljitDosanjh #DiljitDosanjhconcert #Telangana pic.twitter.com/vqVWBQiYc3
— ANI Digital (@ani_digital) November 18, 2024
अहमदाबाद के मंच से, दिलजीत ने कहा– “एक खुशखबरी है कि आज मुझे कोई नोटिस नहीं आया है लेकिन मैं फिर भी शराब पर कोई गाने नहीं गाऊँगा, क्योंकि गुजरात ड्राय स्टेट है।”
तेलंगाना सरकार का नोटिस और दिलजीत की प्रतिक्रिया:
- तेलंगाना सरकार का नोटिस:
- दिलजीत को यह नोटिस उनके कुछ गानों के संदर्भ में भेजा गया, जिनमें शराब का उल्लेख है।
- सरकार का मानना था कि इन गानों का प्रभाव युवाओं पर नकारात्मक पड़ सकता है।
- दिलजीत का जवाब:
- दिलजीत ने साफ किया कि वह शराब नहीं पीते और उनके पास शराब पर आधारित गाने भी बहुत कम हैं।
- उन्होंने कहा कि अगर सभी राज्य शराब पर प्रतिबंध लगा दें, तो वह शराब पर गाने पूरी तरह से बंद कर देंगे।
- उन्होंने यह भी कहा कि वह अपने गानों में बदलाव करने को तैयार हैं, क्योंकि वह किसी की भावनाओं को ठेस नहीं पहुंचाना चाहते।
अहमदाबाद कॉन्सर्ट का संदर्भ:
- गुजरात, एक ड्राई स्टेट, में अपने परफॉर्मेंस के दौरान दिलजीत ने मंच से कहा:
- “आज मुझे कोई नोटिस नहीं आया है, लेकिन मैं शराब पर गाने नहीं गाऊंगा।”
- यह बयान उन्होंने हल्के-फुल्के और हंसाने वाले अंदाज में दिया, जिससे दर्शकों ने खूब तालियां बजाईं।
दिलजीत का दृष्टिकोण:
- उन्होंने स्पष्ट किया कि उनके गाने केवल मनोरंजन के लिए हैं और उनका उद्देश्य किसी को गलत प्रेरणा देना नहीं है।
- उनके बयान से यह भी जाहिर होता है कि वह सामाजिक और कानूनी सीमाओं का सम्मान करते हैं।
गुजरात और शराब पर गानों का मुद्दा:
- गुजरात में शराब पर पूर्ण प्रतिबंध है, जिसे ड्राई स्टेट नीति कहा जाता है।
- दिलजीत ने इस नीति का सम्मान करते हुए शराब पर आधारित गाने नहीं गाने का निर्णय लिया, जो उनके प्रशंसकों और दर्शकों के प्रति जिम्मेदार व्यवहार को दर्शाता है।
वह तेलंगाना सरकार द्वारा दिए गए नोटिस पर बोले- “मैंने डिवोशनल गाने दर्जनों गाए, पिछले 10 दिनों में भी मैंने दो गाने डिवोशनल गाए। एक शिव बाबा पर और एक गुरुनानक बाबा पर, लेकिन उस पर किसी ने कोई बात नहीं की। हर बंदा सिर्फ पटियाला पेग की बात कर रहा हैं। लेकिन भाई मैंने खुद किसी को फोन करके पटियाला पेग लगाने को नहीं कहा। मैं गाना गाता हूँ बस। बॉलीवुड में तो हजारों गाने शराब पर हैं। मेरा एक-दो गाने है। मैं वो भी नहीं गाऊँगा। मुझे टेंशन ही नहीं है क्योंकि मैं तो खुद शराब नहीं पीता।”
"Bahut bada revenue hai…": Diljit vows to stop making songs about alcohol when govt bans "sharab" nationwide
Read @ANI Story | https://t.co/3ce2GIZBwA#DiljitDosanjh #alcohol #DilLuminatiIndiaTour #Ahmedabad pic.twitter.com/LTeWpBMRyq
— ANI Digital (@ani_digital) November 18, 2024
दोसांझ आगे बोले, “आप मेरे को छेड़ो मत। मैं जहाँ जाता हूँ, चुप करके अपना प्रोग्राम करता हूँ, चला जाता हूँ। आप क्यों छेड़ रहे हो मुझे। ऐसा करते हैं, एक मूवमेंट शुरू करते हैं। जब इतने लोग इकट्ठे हो जाएँ तो मूवमेंट शुरू हो सकती है, जितनी भी स्टेट हैं हमारे यहाँ, अगर वो सारी अपने आपको ड्राय स्टेट घोषित कर दें तो अगले ही दिन दिलजीत दोसांझ अपनी लाइफ में शराब पर कोई गाना नहीं गाएगा।”
उन्होंने कहा, “अगर सरकारें ड्राय स्टेट नहीं बन सकतीं तो एक दिन का ड्राय डे घोषित कर दें मैं तब भी नहीं गाऊँगा। मेरे लिए गाने बदलना बहुत आसान हैं। मैं कोई नया कलाकार नहीं हूँ कि ये गाना बदलकर नहीं गा सकता। मैं गाने बदलकर गाऊँगा और गानों में उतना ही मजा आएगा।” उन्होंने कहा, “मुझे नहीं पता सब कह रहे हैं कि गुजरात ड्राय स्टेट हैं। अगर ये सच है तो मैं खुलेआम कह रहा हूँ कि मैं गुजरात सरकार का फैन हो गया हूँ। मैं उन्हें खुला सपोर्ट करता हूँ। हम तो चाहते हैं कि अमृतसर भी ड्राय स्टेट बन जाए। शुरू करते हैं। मैं शराब पर गाना गाने बंद कर दूँगा।”
बता दें कि पिछले दिनों तेलंगाना में दिलजीत का कॉन्सर्ट हुआ था। उस समय तेलंगाना तेलंगाना सरकार ने उन्हें नोटिस जारी कर कहा था कि वो स्टेज पर कहीं शराब, ड्रग्स से जुड़े गाने न गाएँ। इसी के बाद दिलजीत ने स्टेज पर गाने के बोल में बदलाव करके अपना जवाब दिया था।