तेलंगाना में भीषण सड़क हादसा देखने को मिला है। यहां पेनुगंचिप्रोलु मंडल के मुंडलापाडु रोड पर एक कार डिवाइडर से टकरा गई। इस हादसे में एक व्यक्ति की मौत हो गई और अन्य दो लोग घायल हो गए। दुर्घटनाग्रस्त होने के बाद कार में आग लग गई। आग बुझाने के लिए दमकल की गाड़ियां मौके पर हैं। साथ ही तेलंगाना के ही हनमकोंडा जिले में शुक्रवार को एक अन्य हादसे में चार लोगों की मौत हो गई। यहां सुबह के वक्त एक लॉरी ने कार को टक्कर मार दी। इस हादसे में चार लोगों की मौत हो गई व अन्य तीन लोग घायल हो गए। इस घटना की जानकारी पुलिस ने दी। उन्होंने बताया कि वाहन में सवार चार लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि अन्य 3 घायलों को इलाज के लिए अस्पताल भिजवाया गया है।
पुलिस कर रही मामले की जांच
पुलिस ने बताया कि इस हादसे में मारे जाने वाले लोगों की आयु 16 से 72 वर्ष के बीच की है। पुलिस ने बताया कि पीड़ित दो परिवारों से थे और इटुरनगरम के रहने वाले थे। मामले में आगे की जांच चल रही है।
#WATCH | Telangana: A person died and two others were injured in an accident where a car crashed into the divider on the Penuganchiprolu Mandal Mundlapadu road. Fire broke out in the car after it crashed. Fire tenders are on the spot to douse the fire: Nandigama DSP, Janardhan… pic.twitter.com/zCgrabRZGP
— ANI (@ANI) December 22, 2023