प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज तेलंगाना के दौरे पर जा रहे हैं. जहां वह राज्य और राष्ट्र को 56000 करोड़ से ज्यादा की परियोजनाओं का तोहफा देंगे. पीएमओ के मुताबिक, पीएम मोदी सोमवार सुबह कबीर साढ़े दस बजे तेलंगाना के आदिलाबाद पहुंचेंगे. जहां वह 56 हजार करोड़ रुपये से अधिक की कई विकास परियोजनाओं का उद्घाटन लोकार्पण और शिलान्यास करेंगे. तेलंगाना का दौरा पूरा करने के बाद पीएम मोदी दोपहर बाद करीब 3.30 बजे तमिलनाडु जाएंगे. जहां वह कलपक्कम के भाविनी का दौरा करेंगे.
पीएम मोदी आज सार्वजनिक क्षेत्र की बिजली कंपनी एनटीपीसी की 30,023 करोड़ रुपये की विभिन्न परियोजनाओं की नींव रखेंगे और उद्घाटन करेंगे. एनटीपीसी के मुताबिक, ये परियोजनाएं टिकाऊ विकास और आर्थिक वृद्धि की दिशा में महत्वपूर्ण बढ़त का प्रतीक हैं. पीएम मोदी तेलंगाना के पेद्दापल्ली जिले में स्थित एनटीपीसी के तेलंगाना अत्याधुनिक तापीय बिजली परियोजना (चरण-1) की इकाई-दो (800 मेगावाट) को देश को समर्पित करेंगे. कुल 8,007 करोड़ रुपये के निवेश वाली यह परियोजना अत्याधुनिक तकनीक का इस्तेमाल करती है, जिससे कार्बन उत्सर्जन में कमी होगी.
रेल और सड़क से जुड़ी परियोजनाओं की देंगे सौगात
चुनावी साल में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी देश के हर राज्य को तमाम सौगातें दे रहे हैं. जिससे भारत की आजादी के सौ साल पूरे होने पर 2047 तक देश को विकसित राष्ट्र बनाया जा सके. सोमवार को पीएम मोदी तेलंगाना के आदिलाबाद में जिन विकास परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास करेंगे उनमें बिजली, रेल और सड़क क्षेत्र से जुड़ी हुई कई परियोजनाएं शामिल हैं. प्रधानमंत्री कार्यालय (PMO)के मुताबिक, इन परियोजनाओं का मुख्य फोकस बिजली क्षेत्र पर होगा.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पेद्दापल्ली में एनटीपीसी की 800 मेगावाट की तेलंगाना सुपर थर्मल पावर परियोजना (यूनिट-2) का भी आज शुभारंभ करेंगे. इस परियोजना को उन्नत तकनीक से विकसित किया गया है जो तेलंगाना को 85 प्रतिशत बिजली की आपूर्ति करेगी. इसके साथ ही इसकी देश में एनटीपीसी के सभी बिजली स्टेशनों के बीच लगभग 42 प्रतिशत की उच्चतम बिजली उत्पादन दक्षता होगी. इस परियोजना का भी आज पीएम मोदी शिलान्यास करने वाले हैं.
इसके अलावा, प्रधानमंत्री मोदी झारखंड में स्थित उत्तरी करणपुरा अत्याधुनिक बिजली परियोजना (तीन गुणा 600 मेगावाट) की इकाई-2 (660 मेगावाट) को भी देश को समर्पित करेंगे. कुल 4,609 करोड़ रुपये के निवेश वाली यह परियोजना वातानुकूलित कंडेनसर तकनीक से लैस है, जो पानी की खपत को काफी कम करती है. इस अवसर पर मोदी उत्तर प्रदेश के सोनभद्र में विकसित सिंगरौली अत्याधुनिक तापीय बिजली परियोजना चरण-3 (दो गुणा 800 मेगावाट) की आधारशिला रखेंगे. इसकी कुल लागत 17,000 करोड़ रुपये है. यह परियोजना पर्यावरणीय स्थिरता और तकनीकी नवाचार की दिशा में भारत की प्रगति का प्रतीक होगी.
पीएम मोदी छत्तीसगढ़ के बिलासपुर में सीपत आधुनिक तापीय बिजली स्टेशन में 51 करोड़ रुपये के निवेश से स्थापित फ्लाई ऐश आधारित एक संयंत्र का उद्घाटन भी करेंगे. साथ ही प्रधानमंत्री ग्रेटर नोएडा में 10 करोड़ रुपये के निवेश से तैयार हरित हाइड्रोजन संयंत्र भी देश को समर्पित करेंगे.
मंगलवार को 6800 करोड़ की परियोजनाओं का करेंगे उद्घाटन
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कल यानी मंगलवार को एक बार से तेलंगाना पहुंचेंगे. जहां वह संगारेड्डी जिले में 6800 करोड़ से विकसित की गई कई परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास करेंगे. उसके बाद मंगलवार को ही करीब साढ़े तीन बजे पीएम मोदी ओडिशा के जाजपुर जाएंगे. जहां वह राज्य को 19,600 करोड़ रुपये से अधिक की कई विकास परियोजनाओं की सौगात देंगे. इस दौरान पीएम मोदी इन परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास करेंगे.