तेलंगाना में बाढ़ से हाहाकार मचा हुआ है. राज्य में पिछले कई दिनों से बारिश हो रही है. कई इलाके जलमग्न हैं. नदियां-नगर उफान पर हैं. मुलुगु और वारंगल का हाल बहुत बुरा है. मुलुगु जिले के एक झरने के पास घूमने गए करीब 82 लोग बाढ़ के पानी से घिर गए थे. राज्य सरकार ने इसे गंभीरता से लेते हुए अधिकारियों को काम पर लगा. मुलुगु पुलिस, SDRF और NDRF टीम ने सभी 82 लोगों को रेस्क्यू कर सुरक्षित बाहर निकाल लिया.
बता दें कि हैदाराबाद स्थित भारत मौसम विभाग ने आज भी राज्य के कई जिलों के लिए रेड अलर्ट जारी किया है. आईएमडी ने लोगों को जरूरत न पड़ने पर बाहर न निकलने की सलाह दी है. राज्य सरकार ने सभी शिक्षण संस्थानों को दो दिनों के लिए छुट्टी घोषित की है. फिर भी लोग मानते नहीं है. छुट्टी मिलते ही घूमने निकल पड़े थे.
Telangana: Rescue work has been completed. Total of 80 stranded tourists have been rescued from the Mutyala Dhara waterfall. We verified with every group and no one is left behind now. They have been given water and medical services. One boy got a minor scorpion bite and he has… https://t.co/BYc0VmxxxF
— ANI (@ANI) July 27, 2023
झरने का आनंद लेने गए थे
भारी बारिश के बीच कुछ लोग मुलुगु के मुत्यमधारा (मुत्याला धारा) झरने का आनंद लेने पहुंच गए. बारिश के समय यह झरने का खूबसूरती देखने लायक होती है. बताया जा रहा है कि बुधवार को करीब 82 लोग कई कार और बाइक में मुत्यमधारा झरना देखने के लिए पहुंच गए. दिन भर बारिश में जमकर आनंद उठाया, मगर वापस नहीं लौट पा रहे थे, क्योंकि बाढ़ के पानी से घिर गए थे.
पुलिस ने झरने के पास जाने पर लगाई रोक
मुलुगु पुलिस ने फोन पर कहा कि प्रशासन ने भारी बारिश की वजह से लोगों को झरने के पास जाने से रोक लगा दी है. जगह जगह नोटिस बोर्ड भी लगाया गया है. फिर लोग पुलिस की आंखों में धूल झोंकर दूसरे जंगल के रास्तों से मुत्यमधारा झरने के पास गए. कार और बाइक को एक स्थान पर रख कर करीब 5 किमी जंगलों में पैदल चलते हुए उस झरने तक गए.
चलाना पड़ा मिडनाइट रेस्क्यू ऑपरेशन
उन्होंने कहा कि उनके वापसी में जंगल के कई इलाकों में भारी मात्रा में बाढ़ पानी आ जाने से वे जंगलों में फंस गए और इसके बाद उन्होंने मदद की गुहार लगाई. इसके बाद उनलोगों को बचाने के लिए मिडनाइट रेस्क्यू ऑपरेशन चलाना पड़ा. उनके पास के सभी फोन डिस्चार्ज हो चुकी थी. दो लोगों का ही फोन काम कर रहा था. वे अपनी वाहनों से काफी दूर जंगलों में फंसे हुए थे.
मुलुगु जिले के पुलिस अधीक्षक और कलेक्टर के निगरानी में राज्य के पुलिस, एडीआरएफ, एनडीआरएफ की टीम उन 82 लोगों को रेस्क्यू कर वहां से सुरक्षित बाहर निकाला. रेस्क्यू टीम को बीच रात में करीब 5 किमी जंगल के अंदर जाना पड़ा तब जाकर उनलोगों को बचाया गया. रस्सियों की मदद से बाढ़ के पानी को पार करते हुए करीब 82 लोगों को बाहर निकाला गया, सभी को खाना खिलाया गया, फिर उन्हें सुरक्षित उनके घरों के लिए भेज दिया गया.