तेलंगाना को राज्य के रूप में गठन हुए 10 साल पूरे हो गए हैं. इस मौके पर हाईकोर्ट में भव्य कार्यक्रम का आयोजन किया गया. तेलंगाना में जन्मे हाई कोर्ट के जस्टिस और कार्यकारी अध्यक्ष नवीन राव ने इस मौके पर झंडा फहराया. हाईकोर्ट के ग्राउंड में आयोजित हुए समारोह में जस्टिस, वकीलों और हाईकोर्ट के लीगल सेल के सदस्यों ने हिस्सा लिया. कार्यक्रम में डॉ. वैष्णवी साईनाथ की मंडली ने शास्त्रीय नृत्य किया, जबकि राज कुमार की मंडली ने पेरिनी नृत्य पेश किया.
जस्टिस पी नवीन राव ने तेलंगाना गठन के कार्यक्रम में अपनी कला का प्रदर्शन करने वाले कलाकारों की प्रशंसा की. वहीं, तेलंगाना के मुख्यमंत्री के चंद्रशेखर राव ने भी राज्य के गठन को लेकर समारोह की शुरुआत की. उन्होंने राज्य के शहीदों को सम्मान देकर समारोह को शुरू किया. हाल ही में तैयार किए गए राज्य सचिवालय में रंगारंग कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इस दौरान मुख्यमंत्री चंद्रशेखर राव ने पुलिस टुकड़ियों की सलामी ली.
राज्य गठन के इस समारोह में लगभग 15000 लोग मौजूद हुए और इस तरह राज्य के 21 दिनों के समारोह की शुरुआत हुई. तेलंगाना के 10वर्ष पूरे होने पर हो रहे कार्यक्रम में तेलंगाना के जरिए किए गए अडवांस कार्यों की जानकारी दी जाएगी. इसमें बताया जाएगा कि तेलंगाना ने पिछले 9 सालों के दौरान किन-किन क्षेत्रों में क्या-क्या बेहतरीन काम किया है. तेलंगाना की राजधानी हैदराबाद की पहचान पहले से ही आईटी हब के तौर पर होती है. मगर राज्य के अलग-अलग हिस्सों में भी विकास के कई सारे प्रोजेक्ट चलाए गए हैं.
दरअसल, 2 जून 2014 को तेलंगाना देश का 29वां राज्य बना. राज्य के गठन के लिए वर्तमान मुख्यमंत्री के चंद्रशेखर राव के नेतृत्व में प्रदर्शन किए गए. चंद्रशेखर राव ने 2001 में तेलंगाना राष्ट्र समिति बनाकर राज्य गठन के उद्देश्य को पुनर्जीवित किया था. तेलंगाना दिवस तेलंगाना में एक आधिकारिक राज्य अवकाश है. इस दिन को राज्य के निर्माण की याद में मनाया जाता है.
2014 से हर साल 2 जून को तेलंगाना दिवस मनाया जाता है. तेलंगाना दिवस के मौके पर परेड, राजनीतिक भाषण और समारोह का आयोजन किया जाता है. सिर्फ इतना ही नहीं इस दिन तेलंगाना के इतिहास और परंपराओं का सम्मान करने वाली अन्य सार्वजनिक और निजी गतिविधियां होती हैं. इसके अलावा, राज्य इस अवसर को चिह्नित करने के लिए सभी जिलों में औपचारिक समारोह आयोजित करता है.