शहर में गुजरात प्रशासन की ओर से अवैध निर्माणों पर बड़ी कार्रवाई की जा रही है। यहां शुक्रवार रात से ही करीब 36 बुलडोजर इन अवैध निर्माणों को ध्वस्त करने की कार्रवाई में जुटे हुए हैं। वहीं मलबा हटाने के लिए 70 ट्रैक्टर-ट्रॉलियां लगाई गई हैं। बताया जा रहा है कि सोमनाथ डेवलपमेंट प्रोजेक्ट में इस जगह का प्रयोग किया जाएगा। यहां पर सोमनाथ मंदिर के पीछे वाले हिस्से में कई सारे अवैध निर्माण बनाए गए हैं, जिन्हें हटाने के लिए प्रशासन की टीम पहुंची हुई है। फिलहाल देर रात से ही कार्रवाई जारी है, हालांकि कुछ देर के लिए कार्रवाई को बंद भी रखा गया था।
हंगामा कर रहे लोगों को हटाया गया
दरअसल, सोमनाथ में गुजरात सरकार का बड़ा बुलडोजर एक्शन जारी है। इससे पहले यहां महीनों तक सर्वे चला। सर्वे का काम पूरा होने के बाद सोमनाथ मंदिर के पीछे के हिस्से में सरकारी जमीन पर किए गए अतिक्रमण को खाली करवाया जा रहा है। पिछले दो सालों में यहां कई नए काम हुए हैं और इस कार्रवाई के बाद सोमनाथ मंदिर कॉरिडोर के निर्माण कार्य को और गति मिलने की उम्मीद है। अतिक्रमण खाली करवाने के लिए देर रात ही ऑपरेशन शुरू कर दिया गया था। हालांकि कार्रवाई होते ही स्थानीय लोगों की भीड़ वहां पर मौजूद हो गई और लोगों ने हंगामा करना शुरू कर दिया। लोगों ने कार्रवाई रोकने की कोशिश भी की, लेकिन पुलिस ने लोगों को वहां से किसी तरह से हटाया और कार्रवाई फिर से शुरू की गई।
सोमनाथ में गुजरात सरकार का बड़ा बुलडोज़र ऐक्शन .. महीनो के सर्वे के बाद सोमनाथ टेम्पल के पीछे के भाग में सरकारी जमीन पर अतिक्रमण को खाली करवाया जा रहा है .. देर रात शुरू हुए ऑपरेशन से पहले स्थानीय लोगों ने बड़ी संख्या में इक्कट्ठा होकर कार्यवाही को रोकने की कोशिश की पर पुलिस ने… pic.twitter.com/Q9gQnnQurY
— Nirnay Kapoor (@nirnaykapoor) September 28, 2024
भारी संख्या में पुलिस बल तैनात
मामले की गंभीरता को देखते हुए भारी मात्रा में पुलिस बल को तैनात किया गया है। मौके पर 1400 पुलिसकर्मियों को तैनात कर दिया गया है। वहीं कई थानों की फोर्स भी मौके पर मौजूद है। पुलिस की निगरानी में अवैध निर्माण को ध्वस्त करने का काम किया जा रहा है। अधिकारियों का कहना है कि ये कार्रवाई अभी थोड़ी देर तक और चलेगी। फिलहाल स्थिति नियंत्रण में है और ध्वस्तीकरण का काम जारी है।