दिल्ली के ओखला से आम आदमी पार्टी (AAP) के विधायक अमानतुल्लाह खान के घर आज सुबह (2 सितंबर 2024) प्रवर्तन निदेशालय की रेड पड़ी है। इस कार्रवाई की जानकारी अमानतुल्लाह खान ने अपने एक्स पर खुद दी। अमानतुल्लाह खान ने दावा किया कि ईडी के लोग उन्हें गिरफ्तार करने आए हैं। हालाँकि मीडिया में कहीं और ईडी के हवाले से गिरफ्तारी की बात सामने नहीं आई है।
अमानतुल्लाह खान ने अपने अकॉउंट पर एक वीडियो शेयर की जिसमें आप विधायक और ईडी अधिकारियों के बीच होती बातचीत को दिखाया गया है। वीडियो में अमानतुल्लाह खान ने कहा, “मैंने आपसे चार दिन का समय माँगा था, मेरी सास का अभी तीन दिन पहले ऑपरेशन हुआ है और आप मुझे अरेस्ट करने के लिए आ गए।”
ED की तानाशाही! pic.twitter.com/JgJgreIPfR
— Amanatullah Khan AAP (@KhanAmanatullah) September 2, 2024
वहीं ऑफिसर उन्हें कह रहे हैं, “आपने यह कैसे मान लिया कि हम आपको अरेस्ट करने आए हैं।” इस पर खान ने कहा, “अगर आप अरेस्ट करने नहीं आए हैं तो क्यों आए हैं।” वहीं अमानतुल्लाह खान की बीवी ने कहा, “तीन कमरों के घर में किस चीज का सर्च है? मेरी माँ को कैंसर है। उनका ऑपरेशन हुआ है। अगर मेरी माँ को कुछ भी हुआ तो मैं आपको कोर्ट लेकर जाऊँगी।”
आप विधायक इस दौरान कहते रहे, “मेरे पास क्या है जो आप लोग सर्च को आ गए हैं।” अपने अकॉउंट पर वीडियो साझा करते हुए उन्होंने कहा, “सुबह के 7 बजे हैं और ईडी वाले मेरे घर पर सर्च वारंट के नाम पर मुझे अरेस्ट करने के लिए आए हैं, मेरी सास को कैंसर हैं, अभी चार दिन पहले उनका ऑपरेशन हुआ है, वो भी मेरे घर पर हैं और मैंने इनको लिखा भी था। मैंने हर नोटिस का जवाब मैंने इनको दिया है, सर्च वारंट के नाम पर इनका मकसद सिर्फ मुझे गिरफ्तार करना है, हमारे कामों को रोकना है।”
अभी सुबह-सुबह तानाशाह के इशारे पर उनकी कटपुतली ED मेरे घर पर पहुँच चुकी है, मुझे और AAP नेताओं को परेशान करने में तानाशाह कोई कसर नहीं छोड़ रहा।
ईमानदारी से अवाम की ख़िदमत करना गुनाह है?
आख़िर ये तानाशाही कब तक?#EDRaid #Okhla pic.twitter.com/iR2YN7Z9NL
— Amanatullah Khan AAP (@KhanAmanatullah) September 2, 2024
अमानतुल्लाह खान ने आगे कहा, “ईडी वाले पूरी आम आदमी पार्टी को परेशान करने में लगे हैं। फर्जी मुकदमे लगाए जा रहे हैं, परेशानी खड़ी की जा रही है। अभी सीएम जेल में हैं, पूर्व उप सीएम जेल से आए हैं, और सत्येंद्र जैन जेल में हैं और अब मुझे गिरफ्तार करने चाहते हैं। सिर्फ इनका मकसद है हम लोगों को तोड़ना और हमारी पार्टी को तोड़ना है। लेकिन हम डरने वाले नहीं है। जेल भेजेंगे तो हम जेल जाने के लिए तैयार हैं। हमें कोर्ट से पूरी उम्मीद है जिस तरह का इंसाफ उन्होंने हमेशा दिया है वैसे ही आगे भी देंगे।” अमानतुल्लाह खान ने बताया कि ये कोई 2016 का मुद्दा है जिसकी जाँच एसीबी, सीबीआई, ईडी और सीबीआई कर चुकी है। उनके मुताबिक सीबीआई ये कह चुकी है कि कोई भ्रष्टाचार नहीं हुआ है फिर भी ये लोग आ गए हैं।
#WATCH | Delhi: Visuals from outside the residence of Aam Aadmi Party MLA Amanatullah Khan.
He claimed that ED officials have arrived at his residence to arrest him. pic.twitter.com/T4oFDByZQy
— ANI (@ANI) September 2, 2024
गौरतलब है कि अमानतुल्लाह खान के घर के बाहर की एक वीडियो भी सामने आई है। इस वीडियो में खान के घर के बाहर सुरक्षा जवान तैनात दिखाई दे रहे हैं।