उत्तर प्रदेश के झांसी में सास की हत्या के मामले में गिरफ्तार हुई पूजा की कहानी बेहद चौंकाने वाली और खौफनाक है। 24 जून को टहरौली थाना क्षेत्र के कुम्हरिया गांव में 54 वर्षीय सुशीला देवी की हत्या ने पूरे इलाके को हिला कर रख दिया था। जांच में सामने आया कि इस हत्या की साजिश उनकी छोटी बहू पूजा ने रची थी। पूजा ने पहले अपने पति पर गोली चलवाई, जिसकी बाद में मौत हो गई। पति की मौत के बाद वह अपने देवर कल्याण सिंह के साथ झांसी में लिव-इन-रिलेशन में रही। जब कल्याण की मौत हुई, तो वह अपने शादीशुदा जेठ संतोष के साथ रहने लगी, जिससे उसकी एक बेटी भी हुई।
पूजा की आपराधिक प्रवृत्ति यहीं नहीं रुकी। हाल के महीनों में घर में जमीन को लेकर विवाद बढ़ गया था। पूजा अपने हिस्से की 8 बीघा जमीन बेचकर ग्वालियर में बसना चाहती थी, जिसमें जेठ और ससुर सहमत थे लेकिन सास सुशीला देवी विरोध कर रही थीं। इसी वजह से पूजा ने अपनी बहन कमला उर्फ कामनी और उसके प्रेमी अनिल वर्मा के साथ मिलकर सास की हत्या की साजिश रच डाली। हत्या के बाद वे घर से करीब 8 लाख रुपये के गहने भी लेकर फरार हो गए।
पुलिस ने पूजा और उसकी बहन को पहले ही गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था, जबकि अनिल फरार था। मंगलवार रात अनिल चोरी के गहने बेचने के इरादे से एक रिश्तेदार के पास जा रहा था, तभी पुलिस की नजर उस पर पड़ी। जब उसे रोकने की कोशिश की गई, तो उसने फायरिंग शुरू कर दी। जवाबी फायरिंग में वह घायल हो गया और उसे मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया। पुलिस ने उसके पास से चोरी किए गए जेवरात, बाइक और तमंचा बरामद किया है।
पूजा ने पुलिस पूछताछ में कबूल किया है कि वह जमीन और स्वतंत्र जीवन की चाह में सास की हत्या तक करने से नहीं चूकी। यह मामला केवल एक पारिवारिक कलह नहीं, बल्कि लालच, धोखा और आपराधिक प्रवृत्तियों से भरे खतरनाक इरादों की मिसाल बन गया है।
हमारी यूट्यूब चैनल को लाइक, शेयर और सब्सक्राइब करे
Like, Share and Subscribe our YouTube channel