जम्मू-कश्मीर पुलिस ने डोडा में सक्रिय तीन आतंकियों के स्केच जारी किए हैं. साथ ही इन आतंकियों की मौजूदगी की जानकारी देने या उन्हें पकड़वाने में मदद करने वाले को 5 लाख रुपये का इनाम देने की भी घोषणा की गई है. लोगों को जानकारी देने के लिए पुलिस अधिकारियों के मोबाइल नंबर भी दिए गए हैं.
जम्मू-कश्मीर पुलिस ने बताया कि ये तीनों आतंकी डोडा और देसा इलाके के ऊपरी इलाकों में घूम रहे हैं. ये वहीं आतंकी हैं जो देसा के उरार बागी इलाके में हाल ही में हुई आतंकी घटनाओं में शामिल थे. जम्मू-कश्मीर पुलिस ने आम जनता से इनकी मौजूदगी की जानकारी देने की अपील की है. उन्होंने कहा कि प्रत्येक आतंकी के बारे में जानकारी देने पर 5 लाख रुपये का नकद इनाम दिया जाएगा. सूचना देने वाले की पहचान गुप्त रखी जाएगी.
आतंकवादियों की सूचना इन नंबरों पर दें
- एसएसपी डोडा – 9541904201
- एसपी मुख्यालय डोडा – 9797649362, 9541904202
- एसपी ओपीएस डोडा – 9541904203
- डीवाईएसपी दार डोडा -9541904205
- उप. एसपी मुख्यालय डोडा- 9541904207
- एसएचओ पीएस डोडा -9419163516, 9541904211
- एसएचओ पीएस देसा – 8082383906
- आईसी पीपी बागला भारत – 7051484314, 9541904249
- पीसीआर डोडा – 01996233530, 7298923100, 9469365174, 9103317361
15 जुलाई को डोडा में शहिद हुए थे 5 जवान
जम्मू-कश्मीर के डोडा जिले में 15 जुलाई को आतंकवादियों के साथ मुठभेड़ में एक अधिकारी समेत सेना के चार जवान शहीद हो गए थे. इससे पहले 8 जुलाई को कठुआ जिले में हुए आतंकवादी हमले में सेना के पांच जवान शहीद हो गए थे और पांच घायल हो गए थे. जबकि 7 जुलाई को राजौरी जिले में एक सुरक्षा चौकी पर हुए आतंकवादी हमले में सेना का एक जवान घायल हो गया था.
कुपवाड़ा में एक जवान शहीद, ऑपरेशन जारी
वहीं, आज जम्मू-कश्मीर के कुपवाड़ा में आतंकियों के साथ मुठभेड़ में एक जवान शहीद हो गया है जबकि चार घायल हैं. सुरक्षाबलों ने मुठभेड़ में एक आतंकी को भी मार गिराया है. फिलहाल ऑपरेशन जारी है. सेना के अधिकारियों ने बताया कि कुपवाड़ा के माछिल सेक्टर में कुमकडी पोस्ट के पास सुबह फायरिंग हुई. फायरिंग में मेजर समेत सेना के पांच जवान घायल हो गए. सभी को इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया, जहां एक जवान की मौत हो गई.