राष्ट्रीय बाल अधिकार संरक्षण आयोग (NCPCR) के अध्यक्ष प्रियांक कानूनगो ने गुरुवार (10 अक्टूबर) बिहार में अरशद आलम द्वारा संचालित ‘ऑर्केस्ट्रा’ में छह लड़कियों के शोषण के मामले में हुई कार्रवाई की जानकारी दी। कानूनगो ने कहा कि एनसीपीसीआर के निर्देश पर सीवान पुलिस ने उस स्थान पर छापेमारी की और आरोपित को दबोचते हुए लड़कियों को बचा लिया है।
प्रियांक कानूनगो ने अपने सोशल मीडिया साइट एक्स (पूर्व में ट्विटर) के जरिए इसकी जानकारी दी। इस मामले में मिशन मुक्ति फाउंडेशन नाम के एक एनजीओ ने इन नाबालिग लड़कियों सहित अन्य नाबालिगों के शोषण के बारे में एनसीपीसीआर से शिकायत की थी। इसके बाद NCPCR की शिकायत पर यह कार्रवाई की गई।
NCPCR के चेयरपर्सन प्रियांक कानूनगो ने कहा, “अरशद आलम बिहार में आर्केस्ट्रा चलाता है, जहाँ मिशन मुक्ति फाउंडेशन द्वारा नाबालिग लड़कियों के शोषण की शिकायत की गई थी। एनसीपीसीआर के निर्देश के बाद आज तड़के सिवान पुलिस ने छापामार कार्रवाई कर के 6 लड़कियों को रेस्क्यू किया है।”
आरोपित अरशद आलम का एक वीडियो डालते हुए उन्होंने अपने पोस्ट में आगे कहा, “अरशद का बयान सुन लीजिए। ‘लव’ के नाम पर नाबालिग लड़की को ग्रूम करके शोषण करना इनका अपराध करने का तरीक़ा है। वीडियो जनजागरण के उद्देश्य से पोस्ट किया है, ताकि समाज जाग सके और बेटियाँ बचाई जा सकें।”
अरशद आलम बिहार में आर्केस्ट्रा चलाता है जहां मिशन मुक्ति फाउंडेशन द्वारा नाबालिग लड़कियों के शोषण की शिकायत की गई थी। @NCPCR_ के निर्देश के बाद आज तड़के सिवान पुलिस ने छापामार कार्रवाई कर के 6 लड़कियों को रेस्क्यू किया है।
अरशद का बयान सुन लीजिए “लव” के नाम पर नाबालिग लड़की को… pic.twitter.com/kR1qosqQfO
— प्रियंक कानूनगो Priyank Kanoongo (@KanoongoPriyank) October 10, 2024
इस वीडियो में बताया गया है कि कैसे उसने ‘प्यार’ के नाम पर एक नाबालिग लड़की को बहला-फुसलाकर उसका शोषण किया। आरोपित अरशद बिहार के गोपालगंज का रहने वाला है। उसने बंगाल के दुर्गापुर की रहने वाली एक नाबालिग लड़की को बहला-फुसलाकर उसका शोषण करना शुरू कर दिया। वीडियो में उसने कहा कि वह ‘प्रेम विवाह’ कर लिया है और अब निकाह करेगा।
ध्यान देने वाली बात ये है कि अरशद आलम के बयान से लगता है कि वह नाबालिग लड़कियों को फँसाता था और उनके साथ ‘प्रेम विवाह’ का दावा करता था। इसके बाद वह नाबालिग को ‘निकाह’ के लिए अपने अम्मी-अब्बू के पास ले जाने की बात कहता होगा। इस तरह वह नाबालिग लड़कियों का शोषण करता था।
अरशद के बयान से लगता है कि जिसे वह ‘प्रेम विवाह’ कहता है, वह जरूर नाबालिग के साथ यौन संबंध स्थापित करने से होगा। वह संभवत: नाबालिग को बहला-फुसलाकर उसके साथ यौन संबंध बनाने के बाद ‘निकाह’ के लिए उसका अपहरण कर लेता था। अगर नाबालिग गैर-मुस्लिम है तो यह इस्लाम में धर्मांतरण भी करेगा।