टी20 वर्ल्ड कप 2024 में आज यानी 22 जून, शनिवार को भारत और बांग्लादेश की टीमें आमने-सामने होंगी. इस मैच से पहले भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दोनों टीमों को शुभकामनाएं दीं. दोनों के बीच यह मैच एंटीगुआ के सर विवियन रिचर्ड्स स्टेडियम में खेला जाएगा. लोकल टाइमिंग के हिसाब से यह मैच सुबह साढ़े 10 बजे से शुरू होगा. हालांकि भारतीय समय के अनुसार मुकाबले की शुरुआत रात 8 बजे से होगी. उससे पहले आइए जानते हैं कि पीएम मोदी ने इस पर मैच पर क्या कहा.
पीएम मोदी ने कहा, “आज शाम के क्रिकेट वर्ल्ड कप मैच के लिए मैं दोनों टीमों को अपनी शुभकामनाएं देता हूं.” पीएम ने आगे कहा, “बांग्लादेश भारत के विकास सबसे बड़ा भागीदार है और हम बांग्लादेश के साथ अपने संबंधों को सर्वोच्च प्राथमिकता देते हैं.”
#WATCH | On the India vs Bangladesh T20 World Cup 2024 match today, PM Narendra Modi says, "I wish both the teams all the best for the Cricket World Cup match…Bangladesh is India's largest development partner and we give utmost priority to our relations with Bangladesh…" pic.twitter.com/UzUc0mMH75
— ANI (@ANI) June 22, 2024
सुपर-8 में होगी भारत और बांग्लादेश की भिड़ंत
भारत और बांग्लादेश के बीच खेला जाने वाला मैच टूर्नामेंट का 47वां मैच होगा. यह सुपर-8 चरण का मैच है. इससे पहले भारत और बांग्लादेश की टीमें सुपर-8 में अपना-अपना एक मैच खेल चुकी हैं. भारत ने सुपर-8 में अपना पहला मैच अफगानिस्तान के खिलाफ खेला था, जिसमें उन्हें 47 रनों से जीत मिली थी. वहीं, बांग्लादेश ने सुपर-8 में अपना पहला मैच ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेला था, जिसमें उन्हें डकवर्थ लुईस नियम के तहत 28 रनों से हार का सामना करना पड़ा था.
अब तक एक भी मैच नहीं हारी टीम इंडिया
गौरतलब है कि भारतीय टीम ने अब तक 2024 टी20 विश्व कप में कुल चार मैच खेल लिए हैं. टीम ने ग्रुप चरण में तीन मैच आयरलैंड, पाकिस्तान और अमेरिका के खिलाफ खेले थे. ग्रुप चरण में मेन इन ब्लू का चौथा मैच कनाडा के खिलाफ बारिश के कारण रद्द हो गया था. टीम ने आयरलैंड के खिलाफ 8 विकेट से, पाकिस्तान के खिलाफ 06 रन से और अमेरिका के खिलाफ 7 विकेट से जीत दर्ज की थी. इसके बाद टीम इंडिया ने अफगानिस्तान के खिलाफ सुपर-8 में 47 रनों से बाज़ी मारी थी.