लोकसभा चुनाव के लिए भाजपा ने उम्मीदवारों की तीसरी लिस्ट जारी कर दी है. भाजपा की तीसरी लिस्ट में मात्र 9 उम्मीदवारों के नाम शामिल हैं. ये सभी उम्मीदवार तमिलनाडु के लोकसभा सीटों से उतारे गए हैं.
भाजपा की तीसरी लिस्ट में तेलंगाना की पूर्व राज्यपाल तमिलिसाई सुंदरराजन को भी लोकसभा चुनाव के मैदान में उतारा गया है. उन्हें चेन्नई साउथ लोकसभा सीट से उम्मीदवार बनाया गया है. वहीं कोयंबटूर से बीजेपी के तमिलनाडु प्रदेश अध्यक्ष अन्नामलाई को टिकट दिया गया है.
लोकसभा चुनाव के लिए भाजपा की तीसरी लिस्ट
बीजेपी ने आगामी लोकसभा चुनाव के लिए अपने उम्मीदवारों की तीसरी सूची जारी कर दी है।
के अन्नामलाई कोयंबटूर से, तमिलिसाई सौंदर्यराजन चेन्नई दक्षिण से और एल. मुरुगन नीलगिरी से चुनाव लड़ेंगे। pic.twitter.com/idy9wd0ZGK
— ANI_HindiNews (@AHindinews) March 21, 2024
पार्टी ने सभी 9 नाम तमिलनाडु के लिए जारी किए हैं जो इस प्रकार हैं-
1- चेन्नई साउथ- तमिलिसाई सुंदरराजन
2- चेन्नई सेंट्रल- विनोज पी सेल्वम
3- वेल्लोर- ए. सी शणमुगम
4- कृष्णागिरी- सी नरसिम्हन
5- नीलगिरी- एल मुरुगन
6- कोयंबटूर- के. अन्नामलाई
7- पेरमबलुर- टी आर. पारिवेनधर
8- थोथुक्कुड़ी- नैनर नागेंद्रन
9- कन्याकुमारी- पॉन. राधाकृष्णन
आपको बता दें कि कुछ दिन पहले ही तेलंगाना की पूर्व राज्यपाल डॉ. तमिलिसाई सुंदरराजन ने अपने पद से इस्तीफा देने के बाद भारतीय जनता पार्टी में शामिल हुई थीं. तमिलनाडु के बीजेपी दफ्तर में तमिलिसाई के पहुंचने के बाद पटाखे फोड़े गए. उन्होंने कहा कि तमिलनाडु में बीजेपी के विकास को देखकर मैं खुश हूं. राज्य में हमने जो गठबंधन बनाया है, यह विकास को दर्शाता है.