बृहन्मुंबई नगर पालिका (BMC) के कर्मचारी मुंबई के हैबिटेट क्लब में हथौड़े लेकर गए हैं। हैबिटाट सेंटर में ही कॉमेडियन कुणाल कामरा ने महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे का मजाक उड़ाया था। हैबिटाट सेंटर में तोड़फोड़ की कार्रवाई की बात भी सामने आई है।
सोमवार (24 मार्च, 2025) को BMC के कर्मचारी हैबिटेट क्लब पहुँचे हैं। उनके साथ बड़ी संख्या में पुलिसकर्मी भी मौजूद थे। यह क्लब यूनीकॉन्टिनेंटल होटल में मौजूद है। मीडिया रिपोर्ट्स में बताया गया है कि BMC अधिकारियों ने इसके अंदर कुछ हिस्सों में तोड़ने की कार्रवाई की है।
हैबिटेट क्लब में इससे पहले सोमवार रात में ही शिवसेना के कार्यकर्ता पहुँचे थे। उन्होंने यहाँ कुर्सियाँ तोड़ी थी और कुछ सामान को भी नुकसान पहुँचाया था। इसके वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हुए थे। हैबिटेट क्लब ने तोड़फोड़ के बाद एक बयान भी जारी किया है।
हैबिटेट क्लब ने कामरा के वीडियो पर माफी माँगी है और बताया है कि वह इसमें किसी भी तरह नहीं जुड़ा हुआ था। हैबिटेट क्लब ने एक दूसरे बयान में कहा है कि वह तोड़फोड़ की घटना से हैरान हैं और अस्थायी रूप से काम बंद कर रहे हैं।
हैबिटेट ने स्पष्ट किया है कि वह किसी भी कलाकार की प्रस्तुति का हिस्सा नहीं होते। हैबिटेट ने कलाकारों और बाकी लोगों से सुझाव भी माँगे हैं। इस बीच कुणाल कामरा को लेकर भाजपा नेता नीतेश राणे ने बयान दिया है। नीतेश राणे ने कहा है कि कुणाल कामरा जहाँ मिलेगा, वहाँ उसको पीटा जाएगा।
इससे पहले शिवसेना नेता संजय निरुपम ने कुणाल कामरा की ‘धुलाई’ करने की बात कही थी। कुणाल कामरा पर इस मामले में एक FIR भी दर्ज की गई है। कामरा को मुंबई पुलिस पूछताछ के लिए बुला चुकी है। कामरा को लेकर शिंकजा कसता जा रहा है।
गौरतलब है कि रविवार (23 मार्च, 2025) को मुंबई में एक लाइव कार्यक्रम के दौरान कुणाल कामरा ने एकनाथ शिंदे को ‘गद्दार’ बताया था और उन पर एक अपमानजनक गाना गया था। उन्होंने एकनाथ शिंदे को रिक्शावाला बताया और कहा कि अगर उनकी नजर से देखा जाए तो शिंदे गद्दार नजर आएँगे।
कामरा ने कहा था कि एकनाथ शिंदे ने जिस थाली में खाया उसी में छेद किया। कामरा ने यह भी दावा किया कि एकनाथ शिंदे ने ‘बाप चुराया है।’ उनका इशारा बालासाहेब ठाकरे की तरफ था। गौरतलब है कि एकनाथ शिंदे लगातार बालासाहेब की राजनीति के आदर्शों से समझौता करने का आरोप उद्धव ठाकरे पर लगाते हैं।
कुणाल कामरा ने एकनाथ शिंदे के विरुद्ध बनाए गए इस वीडियो को सोशल मीडिया पर भी अपलोड कर दिया। 2 मिनट के इस वीडियो के सामने आने के बाद शिवसेना कार्यकर्ताओं में गुस्सा भर गया। अब कुणाल कामरा पर कार्रवाई की माँग हो रही है।