पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर के गिलगित बाल्टिस्टान इलाके में शनिवार (2 नवंबर 2023) को एक बस पर ताबड़तोड़ गोलियाँ बरसाई गईं। घटना में 9 लोगों की मौत हो गई जबकि 26 घायल हो गए। मरने वालों में दो पाकिस्तानी फौजी भी थे। वहीं दूसरी ओर पेशावर के खैबर पख्तूनख्वा में भी एक कट्टरपंथी मौलाना की गोली मारकर हत्या कर दी गई।
खबरों के मुताबिक, जिस बस पर हमला हुआ वो गिलगित से रावलपिंडी जा रही थी तभी चिलास में शाम 6:30 बजे बस पर अंधाधुंध गोलीबारी हुई। इसके बाद बस ड्राइवर ने बस का नियंत्रण खो दिया और बस सामने से आ रहे ट्रक से टक्कर खा गई।
#Gilgit #Baltistan
Visuals of a Bus which was attacked by Unidentified Gunmen in Gilgit Baltistan attack. pic.twitter.com/dSmHbyOUGE
— OSINT J&K (@OSINTJK) December 2, 2023
डिप्टी कमिश्नर आरिफ अहमद ने कहा कि हमले में मारे गए लोगों में से अब तक 5 की पहचान हो चुकी है। 26 घायलों को नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराकर इलाज करवाया जा रहा है। मरने वालों में 2 पाकिस्तानी फौजी भी थे। इसके अलावा घायलों में भी एक विशेष सुरक्षा ईकाई का कर्मी था।
बस में अधिकतर लोग कोहिस्तान, पेशावर, घीजर, चिलास, राउंडू, स्कर्दू, मनसेहरा और स्वाबी क्षेत्रों के थे। इसके अलावा एक या दो लोग सिंध से थे। बताया जा रहा है कि कई घायलों की हालत गंभीर बनी हुई इसलिए मृतकों की संख्या बढ़ सकती है।
कट्टरपंथी मौलाना शेर बहादुर की हत्या
बता दें कि एक ओर जहाँ गिलगित बाल्टिस्टान में बस पर गोलियाँ बरसाई गईं। वहीं पाकिस्तान के पेशावर में भी जैश-ए-मोहम्मद का समर्थक मौलाना किसी अज्ञात द्वारा मारा गया है। मौलाना की पहचान शेर बहादुर के तौर पर हुई है। पुलिस इस मामले को दर्ज करके मामले की जाँच कर रही है।
शेर बहादुर की एक वीडियो भी सामने आई है जिसमें उसके शरीर पर गोलियों के निशान साफ देखने को मिल रहे हैं। खबरों के मुताबिक शेर बहादुर की हत्या पेशावर के खैबर पख्तूनवा में कर दी गई। उसके अलावा जैश के एक और आतंकी यूनूस खान जो कि आतंकी संगठन के लिए भर्तियां करता था, उसे भी गोली मारी गई है।