बारबाडोस में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ खेले गए फाइनल मैच में भारत ने जीत हासिल करते हुए टी20 विश्व कप 2024 का खिताब अपने नाम कर लिया है। कप्तान रोहित शर्मा की कप्तानी में टीम इंडिया को मिली जीत से हर कोई गदगद है। भारत की जीत के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी रोहित शर्मा समेत कई खिलाड़ियों से फोन पर बात की और उन्हें बधाई दी। अब टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा ने भी पीएम मोदी को X पर धन्यवाद कहा है।
क्या बोले थे पीएम मोदी?
सोशल मीडिया X पर पीएम मोदी ने रोहित शर्मा को बधाई दी थी। पीएम मोदी ने लिखा था- “प्रिय रोहित शर्मा, आपकी आक्रामक मानसिकता, बल्लेबाजी और कप्तानी ने टीम इंडिया को एक नया आयाम दिया है। आपका टी20 करियर हमेशा याद रखा जाएगा।” पीएम मोदी ने ये भी बताया था कि उन्होंने रोहित शर्मा से बात भी की है।
Dear @ImRo45,
You are excellence personified. Your aggressive mindset, batting and captaincy has given a new dimension to the Indian team. Your T20 career will be remembered fondly. Delighted to have spoken to you earlier today. pic.twitter.com/D5Ue9jHaad
— Narendra Modi (@narendramodi) June 30, 2024
रोहित शर्मा ने दिया जवाब
भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा ने पीएम मोदी को X पर रिप्लाई दिया है। रोहित शर्मा ने लिखा- “नरेंद्र मोदी सर, आपका बहुत-बहुत धन्यवाद इन शब्दों के लिए। विश्व कप को वापस घर लाने में सक्षम होने पर पूरी टीम और मुझे गर्व है। हम इस बात से भी काफी प्रभावित हैं किस तरह इस पल ने सभी को खुशी दी है।”
Thank you so much @narendramodi sir for your kind words. The team and I are very proud to be able to bring the cup home and are truly touched by how much happiness it has brought everyone back home. https://t.co/d0s3spHw4y
— Rohit Sharma (@ImRo45) July 1, 2024